करीना ने शेयर कीं तूफान से मची तबाही की तस्वीरें, चिंता जताते हुए एक्ट्रेस ने कही ये बात

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते 76 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई मकान भी धराशायी हो गए हैं। करीना कपूर ने तूफान से मची तबाही की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें गिरे हुए पेड़, टूटी हुईं गाड़ियां, सड़कों पर पानी और घायल जानवर दिख रहे हैं। 

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते 76 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई मकान भी धराशायी हो गए हैं। करीना कपूर ने तूफान से मची तबाही की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें गिरे हुए पेड़, टूटी हुईं गाड़ियां, सड़कों पर पानी और घायल जानवर दिख रहे हैं। फोटो के साथ करीना ने लिखा, 'हम सबको सोचने की जरुरत है'। 

इसके साथ ही करीना ने एक पोस्ट में लिखा 'आप बनाना ब्रेड से बोर हो गए हैं, जूम कॉल, पजामे में सोना, नेटफ्लिक्स, चिलिंग, एवाकाडो के प्राइस से। नेटफ्लिक्स में नए शोज नहीं आ रहे, कोरियर नहीं आ रहे हैं, घरेलू विमान बंद हैं, जिम भी अब तक बंद हैं, बहुत बोर हो गए ना। ना हेयरकट की एपॉइन्टमेंट, अपर लिप्स में बाल आ गए हैं, तैयार होना मिस कर रहे हैं, फ्राइडे नाइट को याद कर रहे हैं। आपकी समस्या क्या है'। बता दें कि करीना ने आखिरी की दो फोटो के जरिए तंज कसने की कोशिश की है, क्योंकि लॉकडाउन में लोगों की सोच बस यहीं तक सीमित हो गई है।

News 24X7 Plus | Cyclone Amphan, Weather LIVE Updates May 21, 2020 ...

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 5500 मकानों को नुकसान पहुंचा है। देर रात तक दोनों राज्यों में जोरदार बारिश और तेज हवाओं का दौर चलता रहा। 21 साल के सबसे ताकतवर तूफान के कहर से बचने के लिए बंगाल में 5 लाख तो ओडिशा में 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवार वालों को 2.5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तूफान से प्रभावित ओडिशा और प बंगाल का दौरा किया। कोलकाता में नुकसान का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वे भुवनेश्वर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनका स्वागत किया।

Cyclone Amfan: उड़ीसा के भद्रक जिले में ...

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य