आखिर क्या खिचड़ी पक रही कार्तिक आर्यन-करन जौहर के बीच, दोस्ताना 2 के विवाद के बाद पहली बार दिखे साथ

Published : Jun 22, 2022, 10:21 AM IST
 आखिर क्या खिचड़ी पक रही कार्तिक आर्यन-करन जौहर के बीच, दोस्ताना 2 के विवाद के बाद पहली बार दिखे साथ

सार

कार्तिक आर्यन और करन जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों साथ में बैठकर मजे से बातें कर रहे है। बता दें कि दोनों के बीच मन मुटाव की खबरें दोस्ताना 2 से चल रही है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और करन जौहर (Karan Johar) के बीच पिछले साल अनबन की खबरें सामने आई थी। दरअसल, दोनों फिल्म दोस्तना 2 (Dotana 2) में साथ काम कर रहे थे और अचानक कार्तिक को फिल्म से आउट कर दिया गया था। बस इसी दौरान दोनों के बीच मन मुटाव की खबरें सुर्खियां बनी थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस बारे में बात नहीं की लेकिन जब कार्तिक को फिल्म से बाहर किया गया तो सोशल मीडिया पर लोगों ने करन पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए जमकर क्लास लगाई थी। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मजे से चैटिंग करते नजर आ रहे है। ये देखकर कहा जा रहा है कि दोनों के बीच जो झगड़ा था शायद खत्म हो गया है। 


अवॉर्ड शो में दिखी कार्तिक-करन के बीच नजदीकियां
हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन और करन जौहर साथ बैठकर बातें करते नजर आ रहे है। इस तरह साथ में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच जो कोल्ड वॉर चल रहा था वो खत्म हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दोनों बात कर रहे होते है तो वरुण धवन आकर दोनों को स्टेज पर ले जाता है, वहां भी दोनों के बीच चर्चा होती ही रहती है। फिर स्टेज पर मौजूद सभी स्टार्स करन की फिल्म जुग जुग जियो के गाने पर डांस करते नजर आते है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कार्तिक ने पूछा गया था कि उनका बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है और इसी वजह से इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों से उनका विवाद रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था- मेरा फोकस सिर्फ काम कर है। 


जानें क्या हुआ था सालभर पहले
रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक-करन के बीच विवाद फिल्म दोस्ताना 2 से शुरू हुआ था। करन की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर और लक्ष्य ललवानी को लेकर फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म के कुछ हिस्सों का शूटिंग भी हो गई थी। फिर कुछ महीनों बाद ये खबर सामने आई थी कि कार्तिक ने फिल्म छोड़ दी है। धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी कार्तिक के फिल्म से अलग होने की बात भी जारी की थी। लेकिन हाल ही में सामने आए वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि शायद दोनों फिर से दोस्ताना 2 पर काम करना शुरू करें।


भूल भुलैया 2 ने मचाया धमाल
20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 अभी भी बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के नजदीक है। अभी फिल्म ने करीब 182.58 करोड़ की कमाई कर ली है। बात कार्तिक के वर्कफ्रंट की करें तो वे शहजादा, फ्रेडी और कैप्टन इंडिया में नजर आएंगे। वहीं करन की फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड-सेक्सी लुक से जाह्नवी कपूर ने फिर मचाई खलबली, जमीन पर लेटकर दिए ऐसे-ऐसे पोज, PHOTOS

Raksha Bandhan: क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार की इन 4 ऑनस्क्रीन बहनों के बारे में? पढ़ें यहां सबकुछ

बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने हमेशा किया अपनी शर्तों पर काम, फीस को लेकर बना रखा था 1 सख्त रूल

400 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है थलापति विजय, लाखों दिलों को तोड़ इन्हें बनाया था लाइफ पार्टनर

जब सर्जरी ने बिगाड़ी इन 7 एक्ट्रेस की सूरत, PHOTO सामने आने पर पहचाना था मुश्किल, करियर भी हुआ बर्बाद

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई