सासु मां की गोद में बैठी दिखीं Katrina Kaif, Womens Day पर विक्की कौशल की मां ने भी बहू पर लुटाया प्यार

Published : Mar 08, 2022, 05:24 PM ISTUpdated : Mar 08, 2022, 05:30 PM IST
सासु मां की गोद में बैठी दिखीं Katrina Kaif, Womens Day पर विक्की कौशल की मां ने भी बहू पर लुटाया प्यार

सार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2022) पर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिस देखकर इस बात की पुष्टि होती है कि कैटरीना अपने ससुराल में पूरी तरह से रच बस गई हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina kaif) कौशल परिवार में पूरी तरह घुल मिल गई हैं। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी पत्नी से जितना प्यार करते हैं, उतना ही उनका परिवार कैटरीना को चाहता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2022) पर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिस देखकर इस बात की पुष्टि होती है कि कैटरीना अपने ससुराल में पूरी तरह से रच बस गई हैं। 

विक्की कौशल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस तस्वीर को शेयर करके अपने दिल की बात बताई है। एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है उस में कैटरीना कैफ अपनी सासु मां की गोद में बैठी हुई हैं। वहीं, वीणा कौशल ने अपनी बहू को टाइट हग करते हुए दिख रही हैं।  वहीं, रेड सूट पहने कैटरीना के हाथ में गिफ्ट पकड़े देखा जा सकता है। घर के अंदर गुब्बारे और उपहार रखे हुए हैं। विक्की ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी ताकत। मेरी दुनिया।'

कैटरीना को नेकलाइन पर बहु-रंगीन कढ़ाई के साथ लाल सूट पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमलिस्टिक रखा है। वहीं, विक्की कौशल की मां  नेवी ब्लू सूट और दुपट्टे में भी देखी जा सकती है।

फैंस को पसंद आ रहा विक्की कौशल का पोस्ट

विक्की कौशल के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद फैंस खूब कमेंट क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सासू मां के साथ प्यारी दुल्हन। वहीं कुछ यूजर ने विक्की कौशल के सोच की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'विक्की कौशल की दो प्यारी महिलाएं।'वहीं, एक ने यूजर ने लिखा,'प्यार और मजबूती एक फ्रेम में।'

कैटरीना ने भी महिला दिवस की बधाई दी

वहीं, कैटरीना कैफ भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों की तस्वीर शेयर करके वुमेन्स डे की बधाई दी। फोटो में कैटरीना और उनकी बहनें एक दूसरे के साथ सड़क पर मस्ती में वॉक करते हुए देखी जा सकती हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सभी को वुमन्स डे की बधाई दी है। कैट ने लिखा, 'एक परिवार में बहुत सारी महिलाएं।'

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जुलाई 2022 में फोन भूत फिल्म में नजर आएंगी। सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 ईद 2022 पर रिलीज होगी।

और पढ़ें:

होली पर RAKHI SAWANT ने की थी ऐसी हरकत,मार खाने की आ गई थी नौबत, जाने मजेदार वाकया

WOMENS DAY पर SONAM KAPOOR ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, हर फोटो में दिख रही पावरफुल वुमन्स

Anupamaa Spoiler Alert: अनुज अनुपमा को ले जाएगा डेट पर, समर मां से कहेगा ये बड़ी बात

ब्रेकअप के बाद वरुण के चरित्र पर उंगली उठाने वालों पर भड़कीं Divya Agarwal, बोली ये बड़ी बात


 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह