
मुंबई. यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की बॉक्सऑफिस कलेक्शन की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हर दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है और ये एंट्री फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिन हासिल की। फिल्म ने दूसरे वीकेंड भी अच्छी कमाई करते हुए 300 करोड़ के क्लब में अपना नाम दाखिल कर लिया। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद यहीं एक ऐसी फिल्म हैं, जिसने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म की नजर अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ है। वहीं, अब ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या केजीएफ 2 आमिर खान की फिल्म दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर पाएगी।
11वें दिन केजीएफ 2 ने मारी ट्रिपल सेंचुरी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट के जरिए फिल्म केजीएफ 2 की कमाई का आंकड़ा बताया है। उन्होंने बताया कि यश की फिल्म ने जहां पहले 50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, 11वें ही दिन इसने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। उन्होंने बताया कि फिल्म ने जहां हिंदी बेल्ट दूसरे दिन 100 करोड़, चौथे दिन 150 करोड़ और पांचवें दिन 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म ने हफ्तेभर में 250 करोड़ रुपए कमा लिए थे। बता दें कि फिल्म को हिंदी बेल्ट में जिस तरह का रिसपॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट भी सकते है। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त ने अधीरा नाम के विलेन का रोल प्ले किया और यश के साथ उनकी जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है।
10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई KGF 2
आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 कता इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। फिल्म के पहला पार्ट देखने के बाद फैन्स इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला गया। फिर जैसे ही रिलीज डेट घोषित हुई फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि फिल्म देश-दुनिया में करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया। वहीं, हिंदी बेल्ट में फिल्म को 4400 हजार स्क्रीन मिली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने साबित कर दिया था फैन्स इस फिल्म को देखने लिए कितने ज्यादा क्रेजी है।
ये भी देखें :
KGF 2 देख रहे लड़के को सरेआम मारी गोली, थिएटर में मची भगदड़ तो मौके का फायदा उठा कर शूटर फरार
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।