यश की KGF 2 ने 8 दिन में कमा डाले इतने करोड़, हिंदी बेल्ट में जल्द छू सकती है 300 करोड़ का आंकड़ा

Published : Apr 22, 2022, 12:39 PM IST
यश की KGF 2 ने 8 दिन में कमा डाले इतने करोड़, हिंदी बेल्ट में जल्द छू सकती है 300 करोड़ का आंकड़ा

सार

यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ 2 की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार भी बढ़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इस वीकेंड हिंदी बेल्ट में 300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

मुंबई. साउथ स्टार यश  (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की कमाई देख हर कोई दंग है। ट्रेड एनालिस्ट भी सामने आ रहे कमाई के आकड़ों पर यकीन नहीं कर पा रहे है। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में एंट्री ले ली है और अभी भी इसकी कमाई में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने अभी भी इंडियन बॉक्सऑफिस पर अपनी पैठ जमा रखी है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने आठवें दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, हिंदी बेल्ट में ओवरऑल करीब 268.63 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। ऐसा कहा जा रहा जा है कि ये कोरोना महामारी के बाद केजीएफ 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइल्ड 720 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द 800 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। बता दें कि फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी भी अहम किरदार निभाने दिख रहे है। 


हिंदी बेल्ट में केजीएफ 2 का कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ मिनट पहले ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए। उन्होंने बताया फिल्म ने सिर्फ 8 दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। उन्होंने आंकड़ों के जरिए समझाया कि फिल्म ने सोमवार को 25.57 करोड़, मंगलवार को 19.14 करोड़, बुधवार को 16.35 करोड़, गुरुवार को 13.58 करोड़ की कमाई की। वहीं, आठवें दिन फिल्म ने हिंदी वर्जन में करूब 16 करोड़ रुपए कमाए। उन्होंने बताया कि फिल्म ने अभी तक हिंदी बेल्ट में 268.63 करोड़ रुपए की कमाई की है। उनका मानने है कि फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वीकेंड फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। 


वर्ल्डवाइल्ड पहुंचेंगी 800 करोड़ तक
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने हिंदी बेल्ट के साथ ही वर्ल्डवाइल्ड भी अच्छी खासी कमाई की है। फिल्म ने रिलीज से लेकर अब तक करीब 720 करोड़ रुपए कमा लिए। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है इस वीकेंड फिल्म 800 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। आपको बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को देश-दुनिया के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की गई थी। चूंकि इस फिल्म को लेकर फैन्स का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा था और इसी वजह से फिल्म का कमाई भी जबरदस्त रही। फिल्म करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज की गई थी। अब कहा जा रहा है कि फिल्म अपना अगला टारगेट यानी 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने थोड़ी ही दूरी पर है। 

 

ये भी देखें : 
बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

KGF 2 से रनवे 34 तक, अप्रैल में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, इन दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई