
मुंबई. महज 10 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की कमाई की रफ्तार कम नहीं हो रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी ही देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ एक्टर यश (Yash) की फिल्म ने हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा तहलका मचा रखा है। फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में बस कुछ ही दूरी पर है। खबरों की मानें तो रविवार को ये आंकड़ा पार हो जाएगा। अभी तक की रिपोर्ट्सक की मानें तो फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 298.44 करोड़ रुपए कमा लिए है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म की कमाई की जानकारी दी है। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।
KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड
यश की फिल्म केजीएफ 2 ने रिलीज के 10 के अंदर ही एसएस राजामौली और राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वैसे, तो बॉक्सऑफिस पर RRR का क्रेज कम नहीं था लेकिन यश की फिल्म केजीएफ 2 ने आते ही धमाल मचा दिया था। अब केजीएफ 2 ने RRR को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म ने जहां हिंदी बेल्ट में 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई, वहीं यश की फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। केजीएफ 2 ने अभी तक हिंदी वर्जन में 298.44 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, बात 10वें की कमाई की करें तो फिल्म ने 18,2 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसा माना जा रहा है ये फिल्म रविवार को ट्रिपल सेंचुरी मार लेगी।
ऋतिक रोशन की वॉर पहुंची थी 300 करोड़ तक
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि केजीएफ 2 11वें 300 करोड़ तक पहुंच जाएगी। केजीएफ 2 से पहले 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने 300 करोड़ का आंकड़ा छूआ था। आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर में करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे इसलिए इसकी रिलीज डेट जारी होते ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा लिए थे। अब फैन्स इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है।
ये भी देखें :
KGF 2 देख रहे लड़के को सरेआम मारी गोली, थिएटर में मची भगदड़ तो मौके का फायदा उठा कर शूटर फरार
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।