टिकट खिड़की पर जारी है रॉकी भाई-अधीरा का तूफान, KGF 2 की कमाई से खतरे में पड़ी आमिर खान की दंगल

Published : Apr 27, 2022, 07:49 PM ISTUpdated : Apr 27, 2022, 07:52 PM IST
टिकट खिड़की पर जारी है रॉकी भाई-अधीरा का तूफान, KGF 2 की कमाई से खतरे में पड़ी आमिर खान की दंगल

सार

यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। यह फिल्म आमिर खान की मूवी दंगल का ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है। वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 926 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।  

मुंबई। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में रॉकी भाई (Rocky Bhai) और अधीरा (Adheera) का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। रॉकी भाई का लीड रोल कन्नड़ एक्टर यश, जबकि अधीरा का किरदार संजय दत्त ने निभाया है। यही वजह है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई केजीएफ 2 ने 13वें दिन यानी मंगलवार को हिंदी बेल्ट में 7.48 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 336.88 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 

आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड खतरे में : 
केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) की लगातार बढ़ती कमाई देखकर साफ लग रहा है कि यह मूवी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ देगी। भारत में दंगल का ऑलटाइम कलेक्शन 387 करोड़ रुपए है। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 करीब 337 करोड़ रुपए कमा चुकी है। दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब यश की फिल्म को सिर्फ  50 करोड़ रुपए और जुटाने हैं। 

वर्ल्डवाइड 926 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी केजीएफ 2 : 
दुनियाभर में कमाई की बात करें तो केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) अब तक 926.67 करोड़ रुपए कमा चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट वीक में 720 करोड़ रुपए कमाए। उसके बाद दूसरे हफ्ते के पहले दिन मूवी ने 30.18 करोड़, दूसरे दिन 26.09 करोड़, तीसरे दिन 42.15 करोड़, चौथे दिन 64.83 करोड़, पांचवे दिन 23.74 करोड़ और छठे दिन 19.37 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस तरह फिल्म की अब तक की कमाई करीब 927 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

RRR की बादशाहत खतरे में :
केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) की कमाई देखकर लग रहा है कि यह फिल्म अगले हफ्ते तक 1000 करोड़ क्लब में आसानी से पहुंच जाएगी। इसके साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मूवी एसएस राजामौली की हालिया रिलीज RRR के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरआर ने वर्ल्डवाइड करीब 1100 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।  

ये भी पढ़ें : 
वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी KGF Chapter 2, अब खतरे में पड़ी RRR की कुर्सी

बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?