
मुंबई. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लाडली आथिया शेट्टी (Athiya shetty) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ वो बहुत जल्द सात फेरे लेने वाली हैं। शादी के बाद रहने के लिए उन्होंने एक आलिशान फ्लैट खरीदा है। मुंबई के पाली हिल की स्थित बिल्डिंग में उन्होंने अपना फ्लैट खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 9वें फ्लोर पर स्थिति इनके फ्लैट में मरम्मत का काम चल रहा है। जब ये बनकर तैयार हो जाएगी तब ये यहां शिफ्ट होंगे।
इसके साथ एक और खबर सामने आई है कि शादी से पहले आथिया और केएल राहुल लिव इन में रहेंगे। उन्होंने बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित 4 बीएसके अपार्टमेंट को रेंट पर लिया है। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए रेंट हर महीने देने होंगे। यह अपार्टमेंट 'वास्तु' के बगल में स्थित है। यानी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आथिया और केएल राहुल के पड़ोसी होंगे।
पाली हिल में खरीदा है केएल राहुल और आथिया ने आशियाना
टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो कपल ने मुंबई के पाली हिल स्थित अपार्टमेंट में अपना घर खरीदा है। जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि नए घर का इंटीरियर आथिया की मां माना शेट्टी करेंगी। यह भी कहा जा रहा है कि यह घर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और दामाद के लिए खरीदा है। इस घर की कीमत क्या है इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
रणबीर और आलिया के पड़ोसी होंगे केएल राहुल और आथिया
वहीं, एक खबर इसके उलट है।इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने अपनी होने वाली वाइफ के लिए ये घर खरीदा है। शादी के बाद दोनों यही शिफ्ट होंगे। फिलहाल वो लिव इन में 'संधु पैलेस' में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बिल्डिंग रणबीर कपूर -आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia bhatt) के घर वास्तु से दो बिल्डिंग छोड़कर है।
बता दें कि केएल राहुल आईपीएल खेल रहे हैं। वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन हैं। वहीं आथिया के पास एक ओटीटी प्रोजेक्ट और एक फिल्म है।
और पढ़ें:
प्रियंका चोपड़ा ने बिकिनी में पूल के अंदर लगाई आग, तस्वीरें देख निक जोनस के छूटे पसीने
जाह्नवी कपूर दुल्हन बन राजस्थान में बिखेर रही अदाओं का जलवा, Video देख फैंस लुटा रहे प्यार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।