पायल का सपोर्ट, एक्ट्रेस ने कहा, एक घंटे के लिए हाफिज सईद रख लो नाम, सैल्यूट करेगी कांग्रेस

एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। अदालत तय करेगी कि पायल को बेल मिलेगी या जेल। इस पूरे विवाद पर अब एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कोएना मित्रा भी कूद गई है। 

मुंबई/राजस्थान. गांधी और नेहरू परिवार को लेकर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी वाले वीडियो को शेयर करने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। अदालत तय करेगी कि पायल को बेल मिलेगी या जेल। इस पूरे विवाद पर अब एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कोएना मित्रा भी कूद गई है। उन्होंने पायल का पूरा सपोर्ट किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली। 

 

पायल के सपोर्ट में कोएना
कोएना मित्रा ने पायल रोहतगी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- एक घंटे के लिए अपना नाम बदलकर हाफिज सईद रख लो। इसके बाद कांग्रेस सैल्यूट करेंगी। शर्म करो कांग्रेस सरकार। बता दें कि पायल की गिरफ्तारी पर राजनेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था, 'इसमें संदेह नहीं कि उनकी टिप्पणी झूठी और घटिया है...लेकिन उन्हें गिरफ्तार करना समझदारी नहीं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब है कि बिना पुलिस हस्तक्षेप के उन्हें बेवकूफाना बातें करने देना...उन्हें रिहा कर देना चाहिए।' 


 
कोर्ट के अंदर-बाहर हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त 

बता दें कि पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने रविवार के दिन अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पायल ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने कोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं। क्योंकि पायल सेलिब्रिटी हैं, इसके चलते कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच सकती है। पायल ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, इसमें नेहरू-गांधी परिवार पर आपत्तिजनक बातें कहीं गईं थीं। जिसके बाद उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66, 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है।" जानकारी के मुताबिक ये मुकदमा बूंदी के सदर थाने में दर्ज हुआ है।

 

कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर किया गिरफ्तार
पायल ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रता सेनानी पं. मोतीलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर बूंदी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता ने पायल के खिलाफ 10 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा- मुझे राजस्थान पुलिस ने मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के चलते है गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मजाक है? साथ ही पायल ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग भी किया है।

 

सपोर्ट में ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह
पायल की गिरफ्तारी के बाद अब उनके ब्वॉयफ्रेंड पहलवान संग्राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। संग्राम ने ट्वीट कर लिखा- यह कांग्रेस शासक राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने गृहमंत्री कार्यालय, पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina