जानें अर्जुन कपूर ने किस नाम से मोबाइल में सेव किया है मलाइका अरोड़ा का नंबर

करन जौहर के शो कॉफी विद करन सीजन 7 में इर बार अर्जुन कपूर और सोनम कपूर शिरकत करने वाले है। शो का प्रोमो करन जौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों भाई-बहन एक-दूसरे की पोल खोलते नजर आ रहे है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करन 7(Koffee With Karan 7) में इस बार सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) नजर आने वाले है। शो के होस्ट करन जौहर (Karan Johar) ने कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में भाई-बहन यानी अर्जुन-सोनम के बीच प्यारी सी नोंक-झोंक भी देखने को मिली वही, दोनों ने करन द्वारा पूछे गए सवालों से जवाब भी दिए। इसी दौरान जब करन ने अर्जुन से पूछा कि आपने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का नंबर फोन में किस नाम से सेव करके रखा है तो अर्जुन ने कहा- मुझे उनका नाम मलाइका बहुत ज्यादा पसंद है। इससे जाहिर होता है कि अर्जुन ने मलाइका नाम से ही नंबर सेव करके रखा है।


हर गुरुवार हॉट स्टार पर प्रसारित होता है कॉफी विद करन
आपको बता दें कि करन जौहर का शो कॉफी विद करन हर गुरुवार को हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाता है। इस शो हर गुरुवार काउच पर बॉलीवुड के दिग्गज स्टार बैठे नजर आते है। इस बार सोनम-अर्जुन कपूर आने वाले है। करन द्वारा शेयर प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कह रहे है- मेरे शो में एस और एम आए है। इस पर सोनम झट से कहती है एस तो सोनम है पर ये एम कौन है। इस पर करन कहते है मलाइका तो अर्जुन शरमा जाते है। सोनम, अर्जुन की टांग खिंचाई करते हुए कहती है- मेरी कौन सी आदत तुम्हें पसंद नहीं है। इस पर अर्जुन कहते है- तुम कभी भी किसी के कॉम्पलीमेंट का इंतजार नहीं करती, खुद ही अपनी तारीफ करने लगती है।

Latest Videos


एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में अर्जुन-मलाइका
आपको बता दें कि जब मलाइका अरोड़ा का पति अरबाज खान के साथ 2017 में तलाक हुआ था, तभी यह खबर बी-टाउन के गलियारों में गूंजने लगी थी कि उनका अर्जुन के साथ अफेयर चल रहा है। तलाक होने के अर्जुन-मलाइका को साथ भी देखा तब भी लोगों ने सवाल उठाए थे। हालांकि, लंबे समय तक दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया। फिर 3 साल पहले अर्जुन के बर्थडे पर दोनों ने अपनी रिलेशनशिप ऑफिशियल की। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले है।

 

ये भी पढ़ें
करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

7 PHOTOS: पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

बड़ी शर्त पर हामी भरवा साउथ स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन, देखें लव स्टोरी की 8 PHOTOS

5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स 

आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी