बिकिनी पहनी किम शर्मा को बाहों में उठाए नजर आए लिएंडर पेस, डेटिंग की 1st एनिवर्सरी पर हुए रोमांटिक

Published : Mar 29, 2022, 03:52 PM ISTUpdated : Mar 29, 2022, 04:39 PM IST
बिकिनी पहनी किम शर्मा को बाहों में उठाए नजर आए लिएंडर पेस, डेटिंग की 1st एनिवर्सरी पर हुए रोमांटिक

सार

किम शर्मा और टेनिस प्लेयर लिएंडर की डेटिंग को सालभर हो गया है। कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज शेयर कर एक-दूसरे को बधाई दी। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) पिछले एक साल से टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही है। कपल ने हाल ही में अपनी डेटिंग की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज शेयर किए है, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। सामने आई एक फोटो में लिएंडर बिकिनी पहनी किम को अपनी बाहों में उठाए नजर आ रहे हैं। किम ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी चार्ल्स, 365 दिन! खुशी और सीख के अंतहीन पल। मेरे होने के लिए धन्यवाद। लव यू टू बिट्स - मिचो @leanderpaes. उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। वहीं, लिएंडर ने फोटोज और वीडियो शेयर कर लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मिच, 365 दिनों की यादों और लाइफ में हर रोज के एक साथ के लिए धन्यवाद। @kimsharmaofficial.


एक-दूसरे संग दिखे रोमांटिक
किम शर्मा और लिएंडर पेस ने जो फोटो और वीडियोज शेयर किए है, उनमें वे बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं। एक फोटो में लिएंडर, किम को किस करते दिख रहे है, तो कुछ फोटोज में दोनों एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में कपल रोमांटिक डांस करता भी नजर आ रहा है। सामने आई एक फोटो में किम ब्वॉयफ्रेंड लिएंडर को एक के बाद धड़ाधड किस करती नजर आ रही है। सभी फोटोज में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिख रहे हैं।


ऐसे पता चली थी दोनों की डेटिंग की बात
आपको बता दें कि लिएंडर पेस से पहले किम शर्मा हर्षवर्धन राणे के साथ  रिलेशनशिप में थी। हालांकि, कुछ वक्त दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिर किम, लिएंडर के साथ रिलेशन में आई। जब कपल गोवा वेकेशन मनाने गया था और वहां से फोटोज शेयर की थी, उस वक्त ये बात सामने आई थी कि दोनों रिलेशनशिप में है। वैसे, आपको बता दें कि दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को डेटिंग के 6 महीने बाद स्वीकार किया था। 


- आपको बता दें कि किम शर्मा ने अपने करियर की शुरुात ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से की थी। लेकिन इस फिल्म के बाद वे कोई भी हिट फिल्म अपने नाम नहीं कर पाई। फिर अचानक वे बॉलीवुड से गायब हो गई और फिर उन्होंने एक तलाकशुदा बिजनेसमैन से शादी कर ली। शादी के 6 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। 

 

ये भी पढ़ें
यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी

KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

Oscar Awards 2022: ऑस्कर के रेड कारपेट पर Worst Dress में पहुंचीं ये 11 एक्ट्रेस, लोगों ने बताया फैशन डिजास्टर

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई