कंगना रनोट का डिजिटल रियलिटी शो लॉक अप दिन ब दिन मजेदार होता जा रहा है। शो में जहां एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शो में टास्क भी देखने को मिल रहे हैं।
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का डिजिटल रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) दिन ब दिन मजेदार होता जा रहा है। शो में जहां एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शो में टास्क भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया जिसका नाम था अक्ल बड़ी या भैंस। इस टास्क के लिए जेल की दो टीम, टीम ब्लू और टीम ऑरेन्ज में से कंटेस्टेंट्स को चुना गया। टास्क में कंटेस्टेंट्स के जनरल नॉलेज और ताकत का परीक्षण किया गया। इस टास्क के लिए जेल में बंद पायल रोहतगी और पूनम पांडे को जनरल नॉलेज का खेल खेलने के लिए चुना गया तो वहीं सिद्धार्थ शर्मा और बबीता फोगट को वजन उठाना था। हर गलत जवाब के साथ सिद्धार्थ और बबीता पर भार बढ़ाया गया। वहीं दूसरी टीम से जनरल नॉलेज के जवाब दिए निशा रावल और सारा खान ने। टास्क के दौरान दोनों टीम से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया, लेकिन प्रतिभागियों का जवाब सुन सभी हैरान रह गए।
नहीं बता पाए देश के राष्ट्रपति का नाम
आपको बता दें कि टास्ट के दौरान सारा खान, निशा रावल, पायल रोहतगी और पूनम पांडे में से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया लेकिन इन चारों में से किसी कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया। राजनीतिक मुद्दों पर बोलने वाली पायल रोहतगी भी इसका जवाब नहीं दे पाईं। इतना ही नहीं जब पायल से पूछा गया कि ट्विटर पर कितने शब्द लिखे जा सकते हैं तो उन्होंने इसका भी गलत जवाब दिया। इसके जवाब में पायल ने 140 कहा जबकि सही जवाब 280 है। इसके बाद टास्क के सदस्यों को बदला गया। टीम ऑरेन्ज में पूनम पांडे की जगह मुनव्वर फारूकी ने ली तो टीम ब्लू में सारा की जगह साइशा शिंदे आईं। इस टास्क में टीम ऑरेन्ज जीत गई।
- बता दें कि लॉक अप में पहला इविक्शन हो गया है। शो में जेल से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) बने हैं। शो में स्वामी चक्रपाणि के अलावा सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) बॉटम 3 में थे। तीनों कंटेस्टेंट्स को 'बेनकाम रूम' में बुलाकर खुद से जुड़ा एक ऐसा सीक्रेट बताने को कहा गया, जिसे उनके सिवाय कोई न जानता हो। सीक्रेट बताकर ही वो खुद को एलिमिनेट होने से बचा सकते थे। हालांकि, इस चैलेंज को पूरा करने से पहले ही स्वामी चक्रपाणि ने बजर दबा दिया और अपनी जिंदगी का राज बताना ठीक नहीं समझा।
- बता दें कि लॉक अप में कुल 13 कंटेस्टेंट कैद थे, जिनमें से सबसे पहले स्वामी चक्रपाणि बाहर हो गए। अब घर में मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, करणवीर वोहरा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, निशा रावल, सिद्धार्थ शर्मा, तहसीन पूनावाला, पायल रोहतगी, सारा खान, शिवम शर्मा और साइशा शिंदे बचे हैं।
कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल