एक्टिंग छोड़कर ये काम करने की प्लानिंग कर रही माधुरी दीक्षित, पर्सनल लाइफ को लेकर किए ऐसा खुलासे

Published : May 20, 2022, 08:51 AM IST
एक्टिंग छोड़कर ये काम करने की प्लानिंग कर रही माधुरी दीक्षित, पर्सनल लाइफ को लेकर किए ऐसा खुलासे

सार

माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने एक गाने को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जिसे उन्होंने खुद आवाज दी है। इसी बीच उनको लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा में से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने एक गाने तू है मेरा ... को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने एक म्यूजिक एल्बम में इस गाने को आवाज दी है। उनके इस कदम को देखकर कहा जा रहा है कि माधुरी अब एक्टिंग के साथ दूसरी विधा में हाथ आजमाने का काम करने लगी है। इसी बीच यब भी खबर वायरल हो रही है वे अब एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में काम करना चाहती है। हाल ही में उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की और साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सारे खुलासे किए। आपको बता दें कि अब माधुरी सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आती है, लेकिन एक वक्त था जब वे इंडस्ट्री में छाई रहती थी।


डायरेक्शन करना चाहती है माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। अब खबर है कि वे डायरेक्शन की कमान संभालना चाहती है। हाल ही में उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुआ कहा- हां, मैं डायरेक्शन की फील्ड कदम जरूर रखूंगी, लेकिन अभी इसमें वक्त लगेगा। मैं पहले अपनी फैमिली को टाइम देना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेचा अभी 11वीं में बढ़ है। अभी छोटे बेटे के लिए काफी कुछ करना है। उसके फ्यूचर को लेकर भी प्लान बनाना है। उन्होंने कहा कि जब ये सारी चीजें सेटल हा जाएंगी तो वे डायरेक्शन की ओर ध्यान देंगी। उन्होंने कहा - हर चीज को पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए, किसी भी काम को करने में ना नहीं कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें डायरेक्शन में इंटरेस्ट है, लेकिन फिलहाल वे अभी दूसरे कामों में बिजी है। 


ओटीटी पर कर चुकी है डेब्यू
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी है। उन्होंने करन जौहर की वेब सीरीज द फेम गेम में काम किया था। इस सीरीज में माधुरी के काम को पसंद किया गया था। इसमें एक हीरोइन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हर पहलु को बारीकी से दिखाया गया था। बता दें कि माधुरी ने फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी सफल नहीं रही। 80 के दशक में उनकी फिल्म तेजाब आई, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद माधुरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म मजा मा की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। ये फिल्म ओटीटी पर ही रिलीज की जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें
राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS

25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos

हैरान कर देगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संघर्ष की कहानी, दर-दर की ठोकरे खाकर ऐसे चमके फिल्मों में

PHOTOS: सेक्सी लुक में नोहा फतेही ने दिखाया टशन, ट्रांसपरेंट ब्रालेट ड्रेस में दिखाई बोल्ड अदाएं

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई