कोरोना वायरस लॉकडाउन में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' काफी पॉपुलर हो रही है। कुछ दिनों पहले शो के एक सीन में कूलर दिखने पर खूब बवाल मचा था।
मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' काफी पॉपुलर हो रही है। कुछ दिनों पहले शो के एक सीन में कूलर दिखने पर खूब बवाल मचा था। लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर भी मजे लिए थे कि भीष्म पितामह कूलर की हवा लेते दिख रहे हैं। हालांकि बाद में ये खबर भी आई कि जिसे लोग कूलर बता रहे हैं वो असल में एक पिलर का डिजाइन है, जो कूलर की तरह दिख रहा था। इस पूरे मामले पर अब भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है।
एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैं जानता हूं कि सोशल मीडिया पर महाभारत की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इसमें मैं कूलर के सामने बैठा दिख रहा हूं। कुछ दिनों से यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि वो कौन इंसान है, जिसने इस फोटो में कूलर देखा है।'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि ये तस्वीर महाभारत की ही है। मुझे लगता है कि ये तस्वीर शूटिंग से पहले ली गई होगी। बीआर चोपड़ा जैसे जाने-माने डायरेक्टर कभी इस तरह की गलती नहीं करेंगे। जब महाभारत के एपिसोड एडिट होते थे तो बेहद बारीक चीजों का भी ध्यान रखा जाता था।
मुकेश खन्ना के मुताबिक, हां ये सच है और मैं भी मानता हूं कि सेट पर कूलर का इस्तेमाल होता था। भारी भरकम कॉस्ट्यूम और बड़े बालों की वजह से काफी गर्मी लगती थी। यही वजह है कि पूरे सेट पर एसी लगे हुए थे ताकि गर्मी से कोई परेशान न हो। मैंने खुद बीआर चोपड़ा से कूलर रखवाने की बात की थी।