महेश भट्ट ने रचाई दामाद Ranbir के नाम की मेहंदी, लाडली आलिया से भी जताया खास अंदाज में प्यार

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की मेहंदी और शादी फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिरी वक्त तक अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधने वाले कपल की जब वेडिंग फोटोज सामने आई तो उनके चाहने वाले खुश हो गए। 

मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) ने अपनी शादी को खूब एन्जॉय किया। परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में उन्होंने हर रस्म अदा की जो पंजाबी शादी में होती है। शादी के साथ-साथ मेहंदी सेरेमनी की कई सारी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आलिया की मेहंदी से भी ज्यादा चर्चा उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की हथेलियों पर रचे नाम को लेकर है।

जी हां, अपनी लाडली की मेहंदी सेरेमनी में महेश भट्ट ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने पिता की हथेलियों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें दो लोगों का नाम मेहंदी से लिखा गया है।
मशहूर डायरेक्टर ने अपने एक हथेली पर अपने दामाद रणबीर कपूर का नाम मेहंदी से रचाई। वहीं दूसरी हथेली पर अपनी प्यारी बेटी आलिया का नाम लिखवाया। 

Latest Videos

पूजा भट्ट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'सितारों में लिखा है.. हमारे पिता की हथेलियों पर लिखा है.. दिलों पर उकेरा, जीवन और आगे के लिए।' इस तस्वीर को देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'यह वास्तव में बहुत खास है। मुझे यकीन है कि यह आप सभी के लिए सबसे भावनात्मक और खुशी वाला दिन रहा होगा!!! भगवान उन दोनों को अनंत आशीर्वाद और प्यार दे !!'

बता दें कि आलिया की शादी में ज्यादातर लोग सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट पहन कर आए थे। आलिया रणबीर के लिबास भी सब्यसाची ने ही डिजाइन किए थे। वहीं दुल्हन की मां सोनी राजदान और उनके पिता महेश भट्ट का आउटफिट भी इन्होंने ही बनाया था। 

बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। रिसेप्शन पार्टी को लेकर नीतू कपूर ने बताया कि जो भी होना था हो गया। कोई रिसेप्शन नहीं होगा। फिलहाल आलिया और रणबीर शादी के बाद वाली रस्मों को निभा रहे हैं। पंजाबी शादी में कई सारी रस्में शादी के बाद की जाती है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें