क्या बेटे के जरिए अभी भी Ex पति अरबाज खान की हरकतों पर नजर रखती है मलाइका अरोड़ा ?

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो को मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियां बंटोर रही है। सोमवार को शो में करन जौहर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक्स पति अरबाज खान को लेकर कई सारी बातें की। बता दें कि यह शो डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Rakhee Jhawar | Published : Dec 13, 2022 3:03 AM IST / Updated: Dec 13 2022, 08:46 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने न्यू रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) के जरिए जमकर लाइमलाइट बंटोर रही है। डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर स्ट्रीम हो रहे इस शो के जरिए मलाइका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए। सोमवार को शो में करन जौहर (Karan Johar) पहुंचे थे। इस दौरान मलाइका ने अपने एक्स पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) को लेकर कई सारी बातें की। शो में मलाइका ने अरबाज का गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ ब्रेकअप से लेकर बेटे द्वारा उनपर नजर रखने तक से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की। उन्होंने कहा- मैं ऐसी इंसान भी नहीं हूं, जो अरहान से पूछती है कि क्या चल रहा है? मैं ऐसा नहीं करती।


अरबाज खान के ब्रेकअप पर मलाइका का रिएक्शन
शो मूविंग इन विद मलाइका में करन जौहर से बातचीत करते हुए मलाइका अरोड़ा ने एक्स पति अरबाज खान का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप पर भी बात की। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता और ईमानदारी से कहूं तो मैं इसके बारे में पूछती भी नहीं हूं। मैं उस तरह कि इंसान नहीं हूं जो अरहान से पूछताछ करें कि क्या चल रहा है और क्या नहीं। मैं बस अपने रास्ते पर चल रही हूं और इस तरह बातें करना मुझे पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि मं इन सबसे काफी ऊपर उठ गई हूं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं बहुत से तलाकशुदा कपल को जानती हूं जो एक दूसरे की जानकारी अपने ही बच्चों के जरिए लेते हैं, मैं उनमें से नहीं हूं। मैं इन सबसे बहुत दूर रहती हूं।


अरबाज खान के साथ रिश्तें पर बोली मलाइका
शो में करन जौहर ने मलाइका से पूछा कि अब अरबाज खान के साथ उनका क्या रिश्ता है? मलाइका ने कहा- मुझे लगता है कि यह अब अच्छा और प्यारा है। अब हम काफी बेहतर स्थिति में है। फिर करन ने पूछा- जब हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ था तो क्या आपको उनसे कॉन्टेक्ट करने की जरूरत महसूस हुई थी? इस पर मलाइका ने- मुझे नहीं पता। ना मैं इसके बारे में जानती हूं और ही जानना पसंद करती हूं। 


- आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज ने 1998 में शादी की थी। शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया था। फिर शादी के 19 साल बाद दोनों ने  2017 में तलाक लिया। दोनों का एक बेटे अरहान है, जो मां के साथ रहता है। फिलहाल मलाइका,अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। 

 

ये भी पढ़ें
लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE 

शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये 8 एक्ट्रेस, किसी ने पूरी की फिल्म तो किसी ने काम करने से किया मना

अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।