
मुंबई। बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने खाने के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने अपनी फिटनेस के साथ ही हेल्दी खाने को लेकर भी बात की। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने जब यह वीडियो देखा तो वो मलाइका को ट्रोल करने लगे। दरअसल, वीडियो में लोग मलाइका को काफी कमजोर बताते हुए कमेंट्स कर रहे हैं।
एक ने कहा- सलमान ने ये फोटो देखी तो क्या होगा?
वीडियो में मलाइका खाने की टेबल पर बैठी हैं। इस दौरान वो फैन्स को बताती हैं कि खुद को कैसे फिट रख सकते हैं। एक यूजर ने मलाइका के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ''हे भगवान! ये इतनी पतली क्यों दिख रही है। टीबी की मरीज दिख रही हो।'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अर्जुन, इसमें क्या देख लिया भाई आपने। एक अन्य ने यूजर ने लिखा- अगर सलमान भाई ने ये तस्वीर देख ली तो सोचो क्या होगा। एक और यूजर ने कहा- ''इसको मेडिकल साइंस में कुपोषण और मरास्मस कहते हैं।''
'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' को जज कर रहीं मलाइका :
बता दें कि मलाइका इन दिनों रियलिटी शो 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' की जज हैं। हाल ही में मलाइका और अर्जुन कपूर न्यू ईयर का जश्न मनाकर लौटे हैं। बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का प्यार किसी से छुपा नहीं है। अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ऑफिशियल तौर पर इस रिश्ते को स्वीकार किया था। अर्जुन ने एक ग्लैमर मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं स्क्रीनिंग पर मलाइका के साथ मैं सहज महसूस कर रहा था।
19 साल बाद मलाइका ने दिया था अरबाज को तलाक :
मलाइका और अरबाज ने करीब 5 साल की डेटिंग के बाद 1998 में शादी की थी। लेकिन 2016 में वे अलग रहने लगे और मई 2017 में उनके तलाक पर कानूनी मुहर लग गई । दोनों का 17 साल का बेटा (अरहान खान) है, जो अब मलाइका के साथ रहता है। बता दें कि तलाक के बावजूद अरबाज और मलाइका को अरोड़ा और खान परिवार के फंक्शंस और लंच-डिनर पर साथ देखा जा सकता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।