एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

Published : May 06, 2022, 05:08 PM IST
एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

सार

मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक बड़े हादसे से गुजरी हैं। जख्म के निशान तो एक्ट्रेस के मिट गए लेकिन उस डरावनी रात की यादें उनके अंदर बस गई हैं। जब भी वो आइना देखती हैं तो उस रात की याद उन्हें आ जाती है।  

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) की खूबसूरती का हर कोई कायल हैं। 48 साल की उम्र में भी वो इतनी फिट और हॉट है कि हर कोई उनके फिटनेस की तारीफ करता है। हाल ही में मलाइका एक हादसे से गुजरी हैं। जी, हां कुछ दिन पहले उनका रोड एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उनके सिर पर गहरी चोट आई थी। एक्ट्रेस ठीक होकर पुरानी जिंदगी में लौट गई हैं। लेकिन उस काली रात की यादें उनके साथ रहती हैं।

मलाइका अरोड़ा ने एक्सीडेंट के बाद जब पहली बार आइना देखा तो उनका कैसा रिएक्शन था उसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि हादसे के एक हफ्ते बाद जब मैंने आइने में देखा तो दाग मेरे माथे पर चमक रहा था।उस दाग को जब-जब देख रही थी मुझे उस काली रात की याद आ रही थी। यह वो दाग है जो हर दिन उस रात की बार-बार याद दिलाएगा।

मां और बेटे अरहान को याद कर रही थी मलाइका

एक्ट्रेस ने उस पल के बारे में भी बताया जब दुर्घटना हुआ था। उन्होंने कहा कि जब उस हादसे से गुजर रही थी उस वक्त में रे दिमाग में ये चल रहा था कि आज की रात मुझे मरना नहीं हैं और मुझे अपनी आंखें नहीं खोनी। उस वक्त मेरे बेटे अरहान और अपनी मां का ख्याल आ रहा था।'

फैशन इवेंट से लौटने के दौरान हुआ हादसा

2 अप्रैल को मलाइका अरोड़ा का खोपोली एक्सप्रेस्वे पर कार दुर्घनटा हो गया था। एक्ट्रेस फैशन इवेंट में हिस्सा लेकर पुणे से मुंबई लौट रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सामने से आ रही दो कारें ने उनकी कार को गलत तरीके से क्रॉस करने की कोशिश की। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही एक्ट्रेस 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कपल कब सात फेरे लेंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

और पढ़ें:

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

रवि किशन ने क्यों कहा- तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर देंगे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई