लॉकडाउन के चलते महीनेभर से इस गांव में फंसे हैं मनोज बाजपेयी, ऐसी हो गई हालत

Published : Apr 24, 2020, 01:34 PM IST
लॉकडाउन के चलते महीनेभर से इस गांव में फंसे हैं मनोज बाजपेयी, ऐसी हो गई हालत

सार

मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु फेम दीपक डोबरियाल पिछले एक महीने से उत्तराखंड के एक गांव में फंसे हुए हैं। दरअसल, दोनों यहां अपनी वेब सीरिज की शूटिंग के लिए पहुंचे थे।

मुंबई। मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु फेम दीपक डोबरियाल पिछले एक महीने से उत्तराखंड के एक गांव में फंसे हुए हैं। दरअसल, दोनों यहां अपनी वेब सीरिज की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, तभी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का ऐलान हो गया और दोनों एक्टर यहीं फंस गए। हाल ही में जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मनोज बाजपेयी समेत टीम के दूसरे सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल टीम के साथ उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रामगढ़ पहुंचे थे। यह गांव नैनीताल के पास स्थित है। यहां मनोज बाजपेयी के साथ करीब 25 लोग वुडहाउस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने यहां पहुंचकर पूरी प्रोडक्शन टीम की कोरोना जांच की। इस दौरान मनोज ने मेडिकल स्टाफ की तारीफ की।

 

राम रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही इस वेब सीरिज की शूटिंग के लिए मनोज बाजपेयी, दीपक ढोबरियाल और नीना गुप्ता समेत कुछ लोगों की टीम रामगढ़ पहुंची थी। टीम ने मार्च के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे रोकना पड़ा। 

बता दें कि उत्तराखंड में मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ आए थे। पत्नी नेहा और बेटी अवा नाइलाह भी उनके साथ ही हैं। हालांकि टीम के बाकी लोग कोरोना वायरस के कारण अपने परिवार से दूर हैं। 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी का जन्मदिन भी था, जिसे उन्होंने अपने परिवार के साथ ही मनाया। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!
Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर