कोलकाता में उभरते कलाकारों को वित्तीय, चिकित्सीय सहायता देने के लिए एकजुट हुए दिग्गज कलाकार

नृत्य, संगीत और अभिनय के क्षेत्र के 26 उभरते कलाकारों को उनके संघर्ष के दिनों में वित्तीय सहायता और चिकित्सा बीमा मुहैया करवाई जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 11:49 AM IST

कोलकाता. उभरते कलाकारों को आर्थिक मदद और चिकित्सा सहायता मुहैया करवाने के लिए शहर के जाने माने कलाकारों ने एक पहल शुरू की है। नर्तकी तनुश्री शंकर, शास्त्रीय वादक तेजेंद्र नारायण मजूमदार, संगीतज्ञ देवज्योति मिश्रा और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने शनिवार को "कलकत्ता ब्रॉडवे" का गठन किया।
यह विचार आईटी उद्योग के दिग्गज विक्रम दासगुप्ता लाए थे। उनके मुताबिक,‘‘नृत्य, संगीत और अभिनय के क्षेत्र के 26 उभरते कलाकारों को उनके संघर्ष के दिनों में वित्तीय सहायता और चिकित्सा बीमा मुहैया करवाई जाएगी। शुरू के छह महीने के लिए यह पायलट योजना होगी, जिसके बाद हम लाभांवितों की संख्या बढ़ाने पर विचार करेंगे।’’
देवज्योति मिश्रा ने कहा कि कई युवा गायक और वादक शुरुआत में तो सफल होते हैं लेकिन खराब आर्थिक हालात, प्रोत्साहन की कमी और परिवार के दबाव के कारण बाद में गुमनामी में खो जाते हैं।

Share this article
click me!