कोलकाता में उभरते कलाकारों को वित्तीय, चिकित्सीय सहायता देने के लिए एकजुट हुए दिग्गज कलाकार

Published : Sep 16, 2019, 05:19 PM IST
कोलकाता में उभरते कलाकारों को वित्तीय, चिकित्सीय सहायता देने के लिए एकजुट हुए दिग्गज कलाकार

सार

नृत्य, संगीत और अभिनय के क्षेत्र के 26 उभरते कलाकारों को उनके संघर्ष के दिनों में वित्तीय सहायता और चिकित्सा बीमा मुहैया करवाई जाएगी।

कोलकाता. उभरते कलाकारों को आर्थिक मदद और चिकित्सा सहायता मुहैया करवाने के लिए शहर के जाने माने कलाकारों ने एक पहल शुरू की है। नर्तकी तनुश्री शंकर, शास्त्रीय वादक तेजेंद्र नारायण मजूमदार, संगीतज्ञ देवज्योति मिश्रा और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने शनिवार को "कलकत्ता ब्रॉडवे" का गठन किया।
यह विचार आईटी उद्योग के दिग्गज विक्रम दासगुप्ता लाए थे। उनके मुताबिक,‘‘नृत्य, संगीत और अभिनय के क्षेत्र के 26 उभरते कलाकारों को उनके संघर्ष के दिनों में वित्तीय सहायता और चिकित्सा बीमा मुहैया करवाई जाएगी। शुरू के छह महीने के लिए यह पायलट योजना होगी, जिसके बाद हम लाभांवितों की संख्या बढ़ाने पर विचार करेंगे।’’
देवज्योति मिश्रा ने कहा कि कई युवा गायक और वादक शुरुआत में तो सफल होते हैं लेकिन खराब आर्थिक हालात, प्रोत्साहन की कमी और परिवार के दबाव के कारण बाद में गुमनामी में खो जाते हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस