स्ट्रगलिंग के दौर में कभी इस खास दोस्त से पैसा लिया करते थे सलमान, जानें कैसी है इनकी दोस्ती

Published : Aug 14, 2019, 10:56 AM ISTUpdated : Aug 14, 2019, 11:11 AM IST
स्ट्रगलिंग के दौर में कभी इस खास दोस्त से पैसा लिया करते थे सलमान, जानें कैसी है इनकी दोस्ती

सार

मोहनीश बहल ने फिल्म 'मैनें प्यार किया' से बतौर विलेन डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' जैसी संस्कारी फिल्में करके अपनी इमेज सुधार ली थी।

मुंबई. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मोहनीश बहल बुधवार 14 अगस्त को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 14 अगस्त, 1961 को मुंबई में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले ही सलमान खान और मोहनीश बहल में दोस्ती बेमिसाल है। हाल ही में फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मोहनीश और सलमान साथ में दिखे। मोहनीश ने शो के दौरान दिलचस्प किस्सा शेयर किया और बताया कि स्ट्रगलिंग के दौरान वे दोनों जिम जाया करते थे। उन दिनों सलमान कंजूस थे कि जिम तक के पैसे नहीं देते थे। जब जिम के ओनर द्वारा पैसे मांगे जाते थे तो उनके पैसे भी मोहनीश ही दिया करते थे।

इस फिल्म से की थी कॅरियर की शुरुआत

मोहनीश बहल ने फिल्म 'मैनें प्यार किया' से बतौर विलेन डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' जैसी संस्कारी फिल्में करके अपनी इमेज सुधार ली थी। इन फिल्मों में उन्होंने सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था। मोहनीश काफी समय तक लाइम लाइट से दूर रहे थे। उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे फिल्मों से दूर नहीं जाना चाहते हैं बल्कि इंडस्ट्री उन्हें देर कर रही है। उन्हें कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा है जिसे वो कर सकें।

इस शो से टीवी पर कर रहे वापसी 

मोहनीश बहल टीवी शो 'संजीवनी 2' से वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं। जैसे- 'संजीवनी', 'आरजू है तू', 'कहानी घर-घर की', 'दिल मिल गए', 'कस्तूरी', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'सावधान इंडिया' आदि शामिल हैं।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत