
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) 27 जनवरी की सुबह गोवा में साउथ इंडियन स्टाइल में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद गुरुवार देर शाम अदाकारा फिर से दुल्हन बनी। इस बार वो बंगाली दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मौनी और सूरज नांबियार बंगाली रीति-रिवाजो से सात फेरे लिए हैं। यानी इस कपल ने एक दिन में दो बार शादी की। एक मलयाली परंपरा के अनुसार और दूसरी बार बंगाली रीति रिवाज से।
दरअसल, सूरज नांबियार साउथ इंडियन है, वहीं मौनी रॉय बंगाल से आती हैं। इसलिए कपल की दो बार शादी हुई। शादी के बाद न्यूली वेड कपल को खूब आशीर्वाद मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्रिटीज नवविवाहितों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रेड लहंगे में शहजादी लग रही थीं मौनी रॉय
मौनी रॉय की बंगाली शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। वे रेड कलर के लहंगे और गोल्ड ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्हें सिर पर गोटा वर्क के दुपट्टे के साथ लहंगा पहने तस्वीरों में देख सकते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कुंदन की पूरी ज्वैलरी पहन रखी हैं। दुल्हन के मेकअप में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सूरज नांबियार गोल्डन कलर के शेरवानी में दिखाई दिए। दूल्हे के लिबास में वो शहजादा लग रहे थे।
मौनी रॉय शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर की
इससे पहले मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर साउथ इंडियन परंपरा से की गई शादी की तस्वीर शेयर करके लिखीं, 'मैंने उसे आखिरकार पाया .. हाथ में हाथ डाले, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हम शादीशुदा हैं !!!!!!!!!!! आपके प्यार की जरूरत है और आशीर्वाद प्यार, सूरज और मौनी।'
कोरोना प्रोटोकॉल का रखा गया ख्याल
मौनी रॉय ने अपनी शादी में कोरोना वायरस गाइडलाइन का पूरा-पूरा ध्यान रखा है। यही वजह है कि इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर दोस्त उनकी शादी में शरीक नहीं हुए हैं। उनकी शादी में परिवार समेत बेहद ही करीबी दोस्त शामिल हुए। 28 जनवरी को कपल ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है।
दुबई में दोनों की हुई थी पहली मुलाकात
सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।
और पढ़ें:
NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने मुंबई में खरीदा नया घर, बंगले को महल जैसा लुक देने में लगा इतना लंबा वक्त
Bigg Boss 15 के विनर का नाम हो गया लीक, इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा जीत का ताज!