Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: इस दिन होगी पूल पार्टी और रिसेप्शन, मौनी रॉय के दोस्त धमाका करने को तैयार

Published : Jan 27, 2022, 04:32 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 04:53 PM IST
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: इस दिन होगी पूल पार्टी और रिसेप्शन, मौनी रॉय के दोस्त धमाका करने को तैयार

सार

मौनी रॉय ने पहले साउथ इंडियन रीति रिवाज के साथ नांबियार के साथ शादी रचाई। इसके बाद दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से एक दूसरे को हमसफर बनाया। इनकी रिसेप्शन पार्टी और पूल पार्टी को लेकर दोस्त पूरी तरह तैयार हैं।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अदाकारा ने पहले साउथ इंडियन रीति रिवाज के साथ नांबियार के साथ शादी रचाई। इसके बाद दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से एक दूसरे को हमसफर बनाया। इनकी रिसेप्शन पार्टी और पुल पार्टी को लेकर दोस्त पूरी तरह तैयार हैं।

मौनी रॉय और सूरज नांबियार का सेलिब्रेशन शादी के बाद भी चलने वाला है। 28 जनवरी को कपल ने पूल पार्टी और रिसेप्शन का आयोजन किया है। गोवा में दोस्तों के साथ न्यूली वेड कपल पूल पार्टी करेंगे। इसके बाद शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

गोवा में करीबी दोस्तों के बीच मौनी रॉय ने की वेडिंग

गोवा में मौनी रॉय ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में नांबियार का हाथ थामा। इनकी शादी में  अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्‍तफा, आश्का गोराडिया, ओमकार कपूर, मंदिरा बेदी के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए। 

मंदिरा बेदी का दोनों को मिलाने में अहम रोल

 रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्‍ब‍ियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय ने अपनी दोस्‍त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं। मौनी रॉय के दूल्हे सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

दुबई में दोनों की हुई थी पहली मुलाकात

 सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।

और पढ़ें:

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

'छोटी बहू' Rubina Dilaik ने लिया सेक्सी अवतार ,ब्लैक स्ट्रैपलेस बिकिनी में पानी में लगाईं आग

मलयालम रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय... देखें गोवा में कैसे सम्पन्न हुईं रस्में

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल