71 साल की सास पर मानहानी का केस करेगा दामाद, 15 दिन पहले हुई थी एक्ट्रेस की बेटी की मौत

डिकी ने कहा, "मुझे अभी सभी क्रियाकर्म करने हैं, जिनमें कुछ समय लगेगा। 40 दिन बाद पायल के अस्थि विसर्जन के लिए त्रिवेणी जाना है। मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी की आत्मा को शांति मिले। इसके बाद जनवरी में मौसमी चटर्जी के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।"

मुंबई. मौसमी चटर्जी के दामाद डिकी सिन्हा उनपर मानहानि का केस करेंगे। यह जानकारी उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में दी। दरअसल, 13 दिसंबर को मौसमी की बेटी और डिकी की पत्नी पायल सिन्हा का निधन हुआ। मौसमी ने दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह पायल की देखभाल ठीक से नहीं कर रहा है। मौसमी डिकी और उनके परिवारवालों पर केस करने का प्लान बना रही रही हैं। अब डिकी ने मौसमी के आरोपों को गलत बताया और उनपर निशाना साधा है। 

 

Latest Videos

जनवरी में मानहानि का केस करेंगे
डिकी ने अपने एक बयान में कहा, "मैं चुप रहा, क्योंकि मैं बीमार पायल की देखभाल से अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहता था। मैंने कई घंटे उसके मायकेवालों का इंतजार किया और मैसेज भी किए, ताकि वे आकर उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।" डिकी ने कहा, "मुझे अभी सभी क्रियाकर्म करने हैं, जिनमें कुछ समय लगेगा। 40 दिन बाद पायल के अस्थि विसर्जन के लिए त्रिवेणी जाना है। मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी की आत्मा को शांति मिले। इसके बाद जनवरी में मौसमी चटर्जी के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।"


ढाई साल से कोमा में थी पायल
पायल लंबे समय से बीमार चल रही थीं और वे करीब ढाई साल से कोमा में थी। उन्हें जुवेनाइल डायबिटीज थी। पत्नी पायल के मौत के 6 दिन बाद उनके पति और मौसमी के दामाद डिकी सिन्हा ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कुछ चौंकाने वाली खुलासे किए। जानकारी के अनुसार, पायल ने साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी की थी। 2016 में मौसमी के पति जयंत मुखर्जी, डिकी और पायल के बीच बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था, जिससे उनके संबंध खराब हो गए थे।


मरने के बाद नहीं देखा बेटी का चेहरा
एंटरटेनमेंट साइट स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में डिकी ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को नकारते हुए कहा था- "ससुरालवालों के साथ मेरा रिश्ता ठीक नहीं है। हालांकि, मुझे उनसे कोई ईश्यू नहीं है। मुझे मेरी पत्नी से कोई समस्या नहीं थी। मेरी पत्नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी। मुझे पर जो लापरवाही का इल्जाम लगाकर केस किया था वो भी मैंने जीत लिया था।" डिकी ने सास पर आरोप लगाते हुए कहा था- "मौसमी ने पायल के मरने के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा। वो फ्यूनरल में भी नहीं आई थी। वो श्मशान घाट तक भी नहीं पहुंची थी।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM