एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 3' और 'अजहर'में एक्टिंग करती दिखाई थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। अदाकारा ने फिल्मों से क्यों दूरी बनाई इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. नरगिस फाखरी(Nargis Fakhri) अपनी डेब्यू मूवी 'रॉकस्टार' से युवा दिलों पर राज करने लगी थी। लेकिन अचानक उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर सबको चौंका दिया। अदाकारा ने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया उन्होंने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि वो चूहों की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती हैं। मुझे अपने दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बिठाना था।
नरगिस फाखरी ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि उन्होंने एक्टिंग से क्यों ब्रेक लिया। नरगिस ने कहा कि फिल्मों में काम करने के दौरान उनके पास एक दिन की भी छुट्टी नहीं थी। अगर होता भी था तो वो दोस्त और फैमिली के पास नहीं जा पाती थी। वो खुद को रिचार्ज नहीं कर पाती थी। उन्होंने बताया कि फिर मैंने मन ही मन में सोचा कि इतनी मेहनत का क्या फायदा जब आपको श्रम का फल नहीं मिल रहा है।
उन्होंने खुलासा किया कि जब वह शुरू में ही कुछ समय निकालना चाहती थी तब लोगों ने उन्हें यह कहते हुए चेतावनी देते थे कि अगर ब्रेक लिया तो इंडस्ट्री से गायब हो जाओगी। इसके बावजूद उन्होंने ब्रेक लिया। अब वह इस बात से ज्यादा खुश है कि उन्हें चूहे की दौड़ में शामिल नहीं होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मेरे पास अपना विवेक है। जिसमें मेरे पूरे जीवन को बदलने की शक्ति है। इसलिए मैं हमेशा कहती हूं कि लोगों को पहले अपने मेंटल हेल्थ की जांच कराने की जरूरत है ताकि आपको ये पता चल जाए कि किस तरह नकारात्मक बातों से घिरे हुए हैं। मुझे लगता है कि समय और अभ्यास के साथ आप इसमें बेहतर होते जाते हैं।
नरगिस फाखरी अब अभिनय में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि मैं बहुत कुछ करना चाह रही हूं। मैं हर तरह की भूमिका करने के लिए तैयार हूं जो मुझे मिलती है। लेकिन अगर आप मुझे शैलियों के बारे में पूछेंगे तो मैं ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी हो।
बता दें कि अभिनेत्री दो साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। वो पवन कल्याण के साथ तेलुगू फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ में नजर आएंगी। 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मद्रास कैफे’'अजहर', 'हाउसफुल 3' में नजर आईं थीं।इसके अलावा वो2015 में हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ में भी नजर आई थीं। इसके अलावा 2020 में ओटीटी पर आई फिल्म ‘टोरबाज’ एक्टिंग करती दिखाई दी थीं।