नयनतारा की शादी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पीली साड़ी में पति विग्नेश का हाथ थाम पहुंचीं बाला जी

Published : Jun 10, 2022, 03:10 PM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 03:22 PM IST
नयनतारा की शादी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पीली साड़ी में पति विग्नेश का हाथ थाम पहुंचीं बाला जी

सार

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच न्यूली वेड कपल बाला जी का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति पहुंचें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नयनतारा (Nayanthara) हमेशा के लिए विग्नेश शिवन (vignesh shivan) की हो चुकी हैं। 9 जून की तारीख इनकी शादी का गवाह बना है। महाबलीपुरम में दोनों ने साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की। शादी के बाद वो बालाजी का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति पहुंचे। पीली साड़ी में नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन का हाथ थामकर चलती दिखाई दीं।बता दें कि पहले ये कपल तिरुपति में ही शादी करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्लान बदल  दिया। क्योंकि वो परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करना चाहते थे जो कि तिरुपति में हो नहीं पाता।

सोशल मीडिया पर नयनतारा और विग्नेश शिवन की तिरुपति दौरे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पीली साड़ी, गले में हार और मंगलसूत्र पहने नयनतारा बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था और लाइट मेकअप में दिखाई दीं। वहीं विग्नेश शिवन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आएं। दोनों ने बालाजी के दर्शन करके नई जिंदगी का सफर शुरू करने के लिए आशीर्वाद मांगा। गौरतलब है कि न्यूली वेड कपल को बाला जी में बहुत विश्वास है। 

विग्नेश ने शादी की तस्वीर शेयर की

9 जून को विग्नेश ने शादीके बाद अपने ट्विटर हैंडल पर पति-पत्नी होने की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने एक शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'10 के पैमाने पर…वह नयन और मैं एक हैं।भगवान की कृपा से और पैरंट्स व दोस्तों के आशीर्वाद से मैंने नयनतारा से शादी कर ली है।'

शादी में शाहरुख खान समेत पहुंचे ये सेलेब्स 

इस ग्रैंड वेडिंग में  बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) शामिल हुए। वहीं साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रजनीकांत भी नयनतारा की शादी में शामिल हुए। इसके अलावा बोनी कपूर ,विजय सेतुपति और थलापति विजय समेत कई हस्तियां इस विवाह शामिल हुए। 

ऐसे करेंगे शादी को सेलिब्रेट

न्यूली वेड कपल शादी का जश्न बच्चों और ओल्ड एज होम में लोगों के साथ मनाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 20 हजार बच्चों को खिलौने देंगे और खाना खिलाएंगे। इसके अलावा ओल्ड एज होम में मौजूद बुजुर्गों को दावत देंगे। 

और पढ़ें:

नौकरानी के साथ बनाए इन 3 बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने संबंध, एक तो 14 की उम्र में ही करने लगा था मेड से प्यार

ब्रा पर सारा अली खान ने पहना ट्रासपेरेंट पैंट, SEXY पोज देख फैंस बोले-अब क्या मार ही डालोगी

SHOCKING: प्रभास की हीरोइन के साथ फ्लाइट में हुई अभद्रता, दुखी अदाकारा ने सुनाई आपबीती

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज