
मुंबई. रणबीर कपूर आलिया को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी में लेकर आ गए हैं। कपूर खानदान में आलिया भट्ट (Alia bhatt) के आने से जश्न का माहौल है। हर किसी को वो बेहद पसंद हैं। वहीं अदाकारा घर की बागडोर अपने हाथों में ले ली हैं। वास्तु अपार्टमेंट में अब उनकी ही चलती है। ये हम नहीं बल्कि उनकी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ही खुलासा किया है।
सोशल मीडिया पर नीतू कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बताती हैं कि शादी के बाद घर में सिर्फ उनकी बहू आलिया ही राज करेंगी। दरअसल, रणबीर कपूर (ranbir kapoor) की मां नीतू कपूर 'डांस दीवाने जूनियर'शो को जज कर रही हैं। इस शो का एक प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है। जिसमें नोरा फतेही नीतू को बोलती है कि आपने सैस सीखा है ना...जिस पर नीतू कहती हैं कि मेरे को इतना काम में आ रहा है ये सैस...तभी करण कुंद्रा बोलते हैं सैस तो आ ही रही है क्योंकि बहू तो भी आ रही हैं। जिस पर नीतू कपूर ने कहा कि आ गई है...जिस पर करण फिर पूछते हैं घर पर चल किसकी रही है, सैस की या बहू की।
नीतू चाहती हैं घर में आलिया की ही चले
करण कुंद्रा के सवाल का जवाब देते हुए नीतू बोली कि चल बहू की रही है। मैं चाहती हूं कि चले सिर्फ बहू की ही। जिस पर सब हंसने लगते हैं। वाकई एक्ट्रेस को अपनी बहू बहुत पसंद हैं। पैपराजी से भी शादी के बाद बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनकी बहू बेस्ट है। देखें वीडियो-
काम पर लौटी नीतू कपूर
बता दें कि रणबीर की शादी के बाद नीतू कपूर काम पर लौट गई हैं। वो गुरुवार को 'हुनरबाज' के सेट पर 'डांस दीवाने जूनियर'का प्रमोशन करने पहुंची थी।बेटे की शादी के बाद हर मां की तरह वो भी खुश दिखाई दीं। वहीं, आलिया और रणबीर वास्तु अपार्टमेंट में ही है। शादी के बाद होने वाली रस्में निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों 16 अप्रैल को घर में ही एक पार्टी को होस्ट करने वाले हैं।
और पढ़ें:
फेरे लेते वक्त आलिया खिलखिला कर हंसी तो रणबीर शर्माते नजर आए, देखें शादी की अनदेखी 8 तस्वीरें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।