
मुंबई. बी-टाउन के गलियारों में इस वक्त जो टॉपिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है वो हो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की शादी। दोनों की शादी खबरें पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा उड़ रही है। कई बार तो कपल की शादी की डेट तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। हालांकि, बाद में ये सारी बातें अफवाह साबित हुई। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों इसी महीने यानी अप्रैल में सगाई करेंगे और दिसंबर में सात फेरे लेंगे। इसी बीच नीतू सिंह (Neetu Singh)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर आलिया कब उनके खानदान की बहू बनकर घर आ रही है। दरअसल, नीतू सिंह एक रियलिटी शो के शूटिंग सेट पर पहुंची थी, जहां मीडिया फोटोग्राफर्स उनके फोटोज क्लिक करने के साथ उनसे होने वाली बहू को लेकर सवाल करने लगे थे।
नीतू सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीतू सिंह शो की शूटिंग के लिए जाती है तो एक फोटोग्राफर उनसे पूछता है कि- मैडम, बहू कब आ रही है घर। सवाल सुनते ही नीतू मुस्करा देती है और आसमान की तरफ देखते हुए हाथ उठाती। उनका इशारा इस ओर था कि भगवान की जब मर्जी होगी जब आलिया बहू बनकर घर आएगी। बता दें कि नीतू सिंह का बेटा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को पिछले 4 साल से डेट कर रहा है। पहले खबर आई थी कि कपल 2020 में शादी कर रहा, लेकिन कोरोना महामारी के कारण शादी टाल दी हई। इसके बाद भी दोनों की शादी को लेकर कई बार डेट सामने आ चुकी है। फिलहाल, कपूर खानदान की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर न्यू प्रोजेक्ट में बिजी
आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर-आलिया ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म की शूटिंग करीब 5 साल बाद पूरी हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौरी रॉय और नागार्जुन भी लीड रोल में है। इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। वहीं, रणबीर यशराज की फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे। इस फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी खास किरदार में दिखेंगे।
कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी
4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।