नोरा फतेही-आर्यन खान की डेटिंग के बीच फंसी अनन्या पांडे, लोग ऐसे ले रहे जमकर मजे

Published : Jan 04, 2023, 09:55 AM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 10:31 AM IST
नोरा फतेही-आर्यन खान की डेटिंग के बीच फंसी अनन्या पांडे, लोग ऐसे ले रहे जमकर मजे

सार

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान किसी न किसी ने चर्चा में आ ही जाता है। इस बार आर्यन, नोरा फतेही के साथ डेटिंग को लेकर लाइमलाइट में है। वहीं, इन दोनों की डेटिंग की खबरों की वजह से लोग अनन्या पांडे ले रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स कंट्रोवर्सी में फंस चुका है, यह तो सभी जानते हैं। एक बार आर्यन सुर्खियों में हैं, हालांकि, इस बार ड्रग्स की वजह से वहीं बल्कि आशिकी की वजह से। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन अपने आइटम डांस की वजह से फेमस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को डेट कर रहे हैं। यह बात तब सामने आई जब दोनों की साथ में पार्टी करते फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन फोटोज में दोनों का अंदाज देख यह चर्चा हो रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों की डेटिंग की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग अनन्या पांडे (Ananya Panday) के मजे ले रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि अब बेचारी अनन्या का क्या होगा।


नोरा-आर्यन की फोटोज वायरल होते ही लोगों ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर आर्यन खान और नोरा फतेही की वायरल फोटोज देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक ने लिखा- क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच कईयों को अनन्या पांडे की याद आ गई। एक ने दुखी मन से पूछा - अब अनन्या का क्या होगा। एक अन्य ने लिखा- बेचारी अनन्या। वहीं, कुछ का कहना है कि दोनों साथ में पार्टी कर रहे हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं है। एक ने गुस्सा होते हुए लिखा- मुझे तो दोनों को साथ देखकर कोई हैरानी नहीं है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि आर्यन, अनन्या को डेट कर रहे है। इतना ही नहीं अनन्या ने करन जौहर के शो कॉफी विद करन में कहा था कि वह सुहाना के भाई को डेट करना चाहती हैं। हालांकि, उनका नाम ईशआन खट्टर से भी जुड़ चुका है। 


बात आर्यन खान के वर्कफ्रंट की
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान सिल्वर स्क्रीन पर दिखने के बजाए पर्दे के पीछे रहकर काम करना चाहता है। हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने एक स्क्रिप्ट भी लिखी है और वह जल्दी ही डायरेक्शन की फील्ड में उतरेंगे। वही, बात अनन्या पांडे की करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फ्लॉप साबित हुई। उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 है, जिसमनें वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें

क्या कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की इन 10 फिल्मों का सीक्वल दिखा पाएगा जलवा, अल्लू अर्जुन से विक्रम तक पर लगा दांव

कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन

बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स

PHOTOS: नशे में धुत मिस्ट्री ब्वॉय की बाहों में दिखी अजय देवगन की बेटी, SEXY न्यासा ने दिखाया हॉट फिगर

FLOP सलमान-SRK पर पैसा लगा मेकर्स ने लिया रिस्क, 2023 में होगा बॉक्स ऑफिस पर होगा 2500 Cr का गेम

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई