सलमान खान के बचाव में उतरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, सुशांत सिंह के सुसाइड मामले में कह दी ये बड़ी बात

फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेपोटिज्म से परेशान सेलेब्स आए दिन अपनी बात कहने के लिए सामने आ रहे है। अब सुशांत मामले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान खान का बचाव करते हुए सामने आए है। इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत को लेकर भी चौंकाने देने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि जब मैं उससे मिला था तो मुझे उसमें ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास नहीं दिखा था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह बहुत आत्‍मविश्‍वासी नहीं लगे थे। वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेपोटिज्म से परेशान सेलेब्स आए दिन अपनी बात कहने के लिए सामने आ रहे है। इतना ही नहीं सुशांत के फैन्स से सोशल मीडिया पर करन जौहर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स, भूषण कुमार जैसों पर नेपोटिज्स को लेकर खूब निशाना साधा। अब सुशांत मामले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान खान का बचाव करते हुए सामने आए है। इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत को लेकर भी चौंकाने देने वाली बात कही


आत्मविश्वास की कमी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाद शोएब अख्‍तर ने सुशांत को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत की है। शोएब इस दौरान काफी दुखी दिखे। 2016 में उन्होंने सुशांत से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि उस समय मैंने उसको रोककर बात करके उससे अपने अनुभव शेयर नहीं किए। जब मैं उससे मिला था तो मुझे उसमें ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास नहीं दिखा था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह बहुत आत्‍मविश्‍वासी नहीं लगे थे। वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए। 

Latest Videos


सलमान खान का सपोर्ट
शोएब ने इस दौरान सुशांत के इस कदम की आलोचना भी की और कहा कि मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए। इसका सामना करना चाहिए। उन्होंने सलमान खान को निशाना बनाए जाने पर कहा कि बिना सबूत के किसी पर भी आरोप लगाना गलत हैं। 


करन जौहर पर आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो भाई-भतीजावाद के आरोपों से परेशान होकर करन जौहर ने मामी यानी मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज की डायरेक्टर स्मृति किरण को इस्तीफा मेल किया है। कहा यह भी जा रहा है कि फेस्टिवल की चेयरपर्सन और दीपिका पादुकोण ने करन को मनाने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन वे नहीं मानें। मामी के बोर्ड में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण, जोया अख्तर और कबीर खान शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह