पाकिस्तान के एक मंत्री चौधरी जमील का खुजली करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। वहीं, अब इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद ने भी मजेदार कमेंट किया है।
मुंबई। पाकिस्तान में जबसे इमरान खान की सरकार गिरी है, तभी से वहां के मंत्रियों और दूसरे लीडर्स के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के एक मंत्री चौधरी जमील (Choudhary jameel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री जमील सोफे पर पैर फैलाकर लेटे हुए अपना पेट खुजाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) ने उनके मजे लेते हुए कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि वायरल वीडियो में मंत्री चौधरी जमील सोफे पर लेटे हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अपने कुर्ते को उपर चढ़ा रखा है और पूरी शिद्दत से पेट में खुजली करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। इसी बीच, पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) ने भी कमेंट किया है। मथिरा ने कहा- खुजली सबको होती है, लेकिन प्लीज इसे इस तरह भी न दिखाएं। इंसान बनो, सांड नहीं। वैसे भी आप इंसान हैं कोई जानवर नहीं, जिसे अक्ल ही न हो। अल्लाह माफ करे। लेकिन पब्लिक प्लेस पर इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती।
कौन हैं मथिरा मोहम्मद :
बता दें कि मथिरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) पाकिस्तान मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म जिम्बाब्बे में हुआ। मथिरा मोहम्मद को उनके गाने 'मैं हूं शाहिद आफरीदी' के लिए जाना जाता है। मथिरा ने पंजाबी मूवी यंग मलंग में भी आइटम नंबर किया है। मथिरा मोहम्मद शादीशुदा हैं। उन्होंने पंजाबी गायक फरहान मिर्जा से निकाह किया था, जिससे उनके एक बेटा भी है। हालांकि, 2018 में मथिरा और फरहान का तलाक हो चुका है।
धोनी की फैन हैं मथिरा मोहम्मद :
बता दें कि मथिरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) की बड़ी फैन हैं। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर हुए धोनी की विनम्रता मथिरा को बेहद पसंद है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में धोनी की विनम्रता की बात करते हुए एक वाकया भी बताया था। मथिरा के मुताबिक, एक बार टीम इंडिया पाकिस्तान टूर पर आई थी। जिस होटल में टीम के प्लेयर्स रुके थे, मैं भी वहीं डिनर कर रही थी। क्रिकेटर्स को इतने करीब देखकर मैं उनके पास ऑटोग्राफ लेने गई तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने मुझे खूब खरी-खोटी सुनाई। तभी पीछे से एमएस धोनी ने आवाज लगाई और कहा- इधर आके अपनी कैप पर ऑटोग्राफ ले लो। इसके बाद से ही वो धोनी की फैन हो गईं।
ये भी देखें :
रेखा से होने वाली थी इमरान खान की शादी, पाकिस्तानी क्रिकेटर को बेटी के लिए परफेक्ट मानती थी एक्ट्रेस की मां
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ही नहीं, इन 10 अभिनेत्रियों के MMS भी इंटरनेट पर मचा चुके हैं सनसनी