पीएम मोदी को लता मंगेशकर ने जन्मदिन की बधाई देकर की दीर्घायु की कामना तो कंगना रनोट ने कही ये बात

Published : Sep 17, 2020, 10:53 AM ISTUpdated : Sep 17, 2020, 01:51 PM IST
पीएम मोदी को लता मंगेशकर ने जन्मदिन की बधाई देकर की दीर्घायु की कामना तो कंगना रनोट ने कही ये बात

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। लता मंगेशकर ट्वीट कर लिखा- नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई, आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें, आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना। कंगना ने कहा- जब मैं साधारण भारतीय को देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, प्रेम शायद ही किसी प्रधानमंत्री को मिला है।

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर से लेकर कंगना रनोट, मधुर भंडारकर और रणवीर शौरी सहित कई स्टार्स ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। लता मंगेशकर ट्वीट कर लिखा- नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई, आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें, आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना। पीएम ने भी लता को जवाब में ट्वीट कर लिखा- आपकी शुभेच्छा के लिए हृदय से आभार दीदी। आपका स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मां भारती की सेवा के लिए नई ऊर्जा प्रदान करता है।


कंगना रनोट ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला। हम जब भी मिले हैं फोटोज के लिए मिले लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कि बहुत सी ऐसी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर हैं, जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, जहां पर आपको गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। शायद ही किसी को इतने अपमान भरे शब्द कहे जाते हैं। हालांकि वो एक प्रोपगैंडा है।


कंगना ने कहा- जब मैं साधारण भारतीय को देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, प्रेम शायद ही किसी प्रधानमंत्री को मिला है। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि वो जो करोड़ों भारतीय सोशल मीडिया पर नहीं है वो सब आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची