सलमान खान का जून महीने में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वे एक बंदर को 'बजरंगी भाईजान' के नाम से बुला रहे थे और प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से रोक रहे थे, जिसके बाद बंदर ने प्लास्टिक की बोतल को फेंक दिया था।
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आमिर खान का शुक्रिया किया। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने पीएम की प्लास्टिक प्रतिबंध मुहिम का समर्थन किया था, जिसके चलते मोदी ने ट्वीट करके उनको धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, 'प्लास्टिक प्रतिबंध मुहिम का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। आपके शब्द लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनने में मदद करेंगे।'
'मन की बात' में की थी अपील
प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में देश की जनता से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था। स्वतंत्रता दिवस के दिन देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, 'स्वच्छता के इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हम सभी देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे।'
'दंगल' एक्टर ने लोगों से की थी अपील
आमिर खान ने मोदी की इस बात को ट्वीट करते हुए लोगों से मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'हमें पीएम नरेंद्र मोदी के 'सिंगल-यूज-प्लास्टिक' की मुहिम को सपोर्ट करना चाहिए। सभी को प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करनी चाहिए।'
सलमान खान ने भी किया था समर्थन
सलमान खान का जून महीने में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वे एक बंदर को 'बजरंगी भाईजान' के नाम से बुला रहे थे और प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से रोक रहे थे, जिसके बाद बंदर ने प्लास्टिक की बोतल को फेंक दिया था। फिर, सलमान ने उसे ग्लास में पानी पीने के लिए दिया, जिसे उसने पी लिया। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था, 'प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।'
स्टार्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अगर बात की जाए आमिर खान की अपकमिंग फिल्म की तो वो 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारी कर चुके हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान को युवावस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक का किरदार निभाना है और इसके लिए जरूरी शारीरिक परिवर्तनों के लिए वह खुद को तैयार कर चुके हैं। वहीं, सलमान खान फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं।