कंगना की बहन का ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद भी कम नहीं हुईं मुश्किलें, अब दर्ज हुआ मामला

कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड किया गया है। लेकिन इसके बाद भी उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। दरअसल, रंगोली के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मुंबई। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड किया गया है। लेकिन इसके बाद भी उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। दरअसल, रंगोली के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत रंगोली चंदेल के एक सांप्रदायिक ट्वीट के जरिए एक धर्म विशेष के लोगों पर निशाना साधने के खिलाफ की गई है। बता दें कि रंगोली चंदेल ने यूपी के मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले के बाद कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील अली कासिफ खान ने अंबोली पुलिस थाने में रंगोली चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था। हालांकि इसके बावजूद रंगोली के तीखे तेवर कम नहीं हुए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्विटर ने रंगोली को उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी।

Latest Videos

 

रंगोली ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद एक बयान जारी कर कहा, ''यह पूरी तरह से पक्षपाती फैसला है। यह अमेरिकन प्लेटफॉर्म है और सभी जानते हैं कि यह किस तरह से पक्षपात करते हैं। यह भारत विरोधी है। आप हिंदू देवी-देवताओं और पीएम या गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजा उड़ा सकते हैं लेकिन डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर पथराव के खिलाफ नहीं लिख सकते। ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।''

रंगोली ने आगे कहा- मैं ट्विटर से किसी भी तरह की गुहार नहीं लगाऊंगी कि वो मेरा अकाउंट चालू करें। मैं अपनी बहन (कंगना रनौत) की प्रवक्ता हूं। मेरी बहन स्टार है। अपने फैंस तक पहुंचने के लिए उसके पास कई विकल्प हैं। एक पक्षपाती प्लेटफॉर्म को हम छोड़ भी दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।'

रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद, संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्विटर पर लिखा, "इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए थैंक्यू ट्विटर इंडिया। मैंने इसलिए इन्हें रिपोर्ट किया क्योंकि उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया और उन्हें गोली मारने के लिए कहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk