सुशांत खुदकुशी मामले में अब तक 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है पुलिस, गर्लफ्रेंड के भाई के बयान भी हुए दर्ज

Published : Jun 28, 2020, 02:18 PM IST
सुशांत खुदकुशी मामले में अब तक 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है पुलिस, गर्लफ्रेंड के भाई के बयान भी हुए दर्ज

सार

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक यह सुसाइड केस एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस जहां इसे खुदकुशी मान रही है, वहीं सुशांत के परिजनों और करीबियों का मानना है कि ये मर्डर है। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इस केस से जुड़े 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक यह सुसाइड केस एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस जहां इसे खुदकुशी मान रही है, वहीं सुशांत के परिजनों और करीबियों का मानना है कि ये मर्डर है। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इस केस से जुड़े 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस में अलग-अलग एंगल से जांच रही है। हाल ही में उसने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सोविज चक्रवर्ती से भी पूछताछ की है। वहीं सोमवार को सुशांत की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांधी से भी पूछताछ हो सकती है।

 

मुंबई पुलिस डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के मुताबिक, अब तक पुलिस 27 लोगों के बयान दर्ज करवा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। हालांकि सुशांत ने खुदकुशी क्यों की, इस सच से पर्दा उठाने के लिए पुलिस पड़ताल में लगी हुई है। अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि सोशल मीडिया पर इस केस के बारे में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। आप लोग मुंबई पुलिस पर भरोसा रखें। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उस हरे रंग के कपड़े को भी फोरेंसिक लैब भेजा है, जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने खुदकुशी की थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये कपड़ा वाकई में सुशांत के वजन को सह सकता था या नहीं? बता दें कि सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?