ऑनलाइन लीक हो गई प्रभास की Radhe Shyam, इन वेबसाइट्स पर HD प्रिंट में उपलब्ध है फिल्म

Published : Mar 12, 2022, 10:56 AM IST
ऑनलाइन लीक हो गई प्रभास की Radhe Shyam, इन वेबसाइट्स पर HD प्रिंट में उपलब्ध है फिल्म

सार

बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। दरअसल, फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोरेंट, तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर राधे श्याम लीक हो गई है।

मुंबई। बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। दरअसल, फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोरेंट, तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर राधे श्याम लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म HD क्वालिटी में लीक हुई है। फिल्म के लीक होने से मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही इसकी कमाई पर भी सीधा असर देखने को मिलेगा। 

बता दें कि राधे श्याम (Radhe Shyam) हैदराबाद के अलावा यूरोप में इटली और जॉर्जिया में शूट की गई है। फिल्म 11 मार्च को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। प्रभास को ज्यादातर एक्शन फिल्मों में देखा गया है, ऐसे में उन्हें एक पीरियाडिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में देखना काफी दिलचस्प है। आपको बता दें कि केके राधाकृष्णा कुमार की इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में अब तक के सबसे एडवांस VFX हैं। 

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

रिलीज से पहले ही राधे श्याम ने कमाए 200 करोड़ : 
बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। AndhraBoxOffice.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ही 210 करोड़ रुपए में बिके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम (Radhe Shyam) को अगले दो सप्ताह तक कोई बड़ी टक्कर नहीं मिलने वाली है। इससे लगता है कि राधे श्याम को काफी अच्छी ऑडियंस मिलने वाला है। अगली बड़ी रिलीज डायरेक्टर एसएस राजामौली की RRR है, जो 25 मार्च को रिलीज होगी। 

ऐसी है राधे श्याम की कहानी : 
राधे श्याम (Radhe Shyam) में प्रभास ने पामिस्ट (हस्त रेखा विशेषज्ञ) का रोल प्ले किया है, जिसका नाम विक्रमादित्य है। उनके पास कुछ ऐसी शक्तियां हैं जिसकी वजह से उनकी खुद की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इस फिल्म में ये देखना दिलचस्प है कि कैसे आदित्य प्यार और किस्मत के बीच में फंस जाता है और कैसे इस अजीबोगरीब हालात से बाहर आता है। 

आदिपुरुष में दिखेंगे प्रभास : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो राधे श्याम (Radhe Shyam) के अलावा प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन  (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हैं। खबरों की मानें तो आदिपुरुष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते दिखेंगे। 

ये भी पढ़ें :

क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!