डिप्रेशन से जूझ रही थी आत्महत्या करने वाली फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला, पुलिस को इस बात की शंका

35 साल की मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की मौत हो गई है। उनके घर से एक नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अकेला महसूस कर रही है और डिप्रेशन में है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. देश की जानीमानी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला (Prathyusha Garimella) की मौत हो गई है। उनका शव उनके ही घर के बाथरूम में मिला। 35 साल की प्रत्यूषा की मौत से पूरी फैशन इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्यूषा शनिवार को अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गई। कहा जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सूंघने की वजह उनकी मौत हुई है। बता दें कि पुलिस को उनके रूम से एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं बहुत अकेला फील कर रही है और डिप्रेशन में हूं। उन्होंने इस नोट में किसी भी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। इस नोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइ किया है। हालांकि, अभी कुछ कन्फर्म नहीं है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 


प्रत्यूषा गरिमेला मामले में जांच कर रही पुलिस
आपको बता दें कि प्रत्यूषा गरिमेला की गिनती देश की टॉप 39 फैशन डिजानर्स में की जाती थी। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हुई। वे तेलंगाना के बंजारा हिल्स में रहती थी। उनके बेडरूम से पुलिस को कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर मिला है। कहा जा रहा है कि इस गैस को सूंघने के कारण ही उनकी मौत हुई है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और इस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर पुलिस इस सुसाइड ही मान रही है लेकिन सही जानकारी पोस्टमार्टन के बाद ही सामने आएगी। बंजारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर नागेश्वर राव ने बताया कि उनके कमरे से एक नोट भी मिला है। बता दें कि इस घटना की जानकारी सिक्युरिटी गार्ड ने पुलिस को दी थी। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के पहुंची, जहां प्रत्यूषा संदिग्ध हालत में मिली थी। 

Latest Videos


बॉलीवुड से टॉलीवुड तक फेसम
आपको बता दें कि प्रत्यूषा गरिमेला काफी फेमस फैशन डिजानर थी। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड सेलेब्स तक उनकी क्लाइंट्स की लिस्ट में शामिल थे। उनके क्लाइंट्स थे काजोल, जूही चावला, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर से लेकर काजल अग्रवाल, श्रिया सरन, परिणीति चोपड़ा, नेहा धूपिया आदि। आपको बता दें कि प्रत्युषा गरिमेला नाम से अपना ब्रांड चलाती थी और उनके स्टोर्स मुंबई और हैदराबाद में थे। 

 

ये भी पढ़ें
अक्षय, सलमान-SRK जैसे दिग्गजों पर भारी पड़े आज के एक्टर्स, छोटे बजट की इन फिल्मों से बनाए कमाई के रिकॉर्ड्स 

आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

क्या आपने देखा है प्रियंका चोपड़ा का 22 साल पुराना फोटोशूट, 18 साल की देसी गर्ल तब दिखती थी ऐसी

शादी के 2 साल बाद ही क्यों हो गया था तलाक, अब जाकर जेनिफर विंगेट ने किया खुलासा, Ex पति का बताया सच

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा में रंगे विदेशी, लगा रहे ओम नम: शिवाय के जयकारे
महाकुंभ 2025: आग पर काबू पाने की हाई-टेक तैयारी
महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
Kho Kho World Cup 2025 माटी से मैट तक कोच अश्विनी शर्मा Exclusive