बिना मेकअप, खुले बाल और बड़ी फ्रेम का चश्मा लगाए दिखी प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनास संग कर रही थी ये काम

Published : Apr 18, 2022, 10:03 AM IST
बिना मेकअप, खुले बाल और बड़ी फ्रेम का चश्मा लगाए दिखी प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनास संग कर रही थी ये काम

सार

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ रविवार को ईस्टर सेलिब्रेट किया। इस मौके की कुछ खूबसूरत फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।   

मुंबई. रविवार को ईस्टर देश-दुनिया में मनाया गया। इस दिन आमजन से लेकर सेलेब्स तक ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी ईस्टर पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कई शानदार फोटोज शेयर कर लिखा- हमारी तरफ से सभी को हैप्पी ईस्टर। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि प्रियंका बिना मेकअप है और उनके बाल खुले है, जिसपर उन्होंने लाइट ब्राउन कलर करवा रखा है। वे बड़ी फ्रेम का चश्मा पहने भी नजर आ रही है। पीले रंग का टॉप पहने पीसी काफी स्टाइलिश दिख रही है। वहीं उनके पति निक भी गॉगल लगाए काफी हैंडसम नजर आ रहे है। पीसी की पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है।


यहां बिजी है प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि शादी होने के बाद प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस में ही रह रही है। वे इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा बिजी है। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। आपको बता दें कि प्रियंका आखिरी बार राज कुमार राव के साथ फिल्म व्हाइट टाइगर में नजर आई थी। ये फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला। प्रियंका की लास्ट कौन सी बॉलीवुड फिल्म रही होगी, यह भी अब फैन्स को याद नहीं है। आपको बता दें कि सलमान खान ने उन्हें फिल्म भारत ऑफर की थी। पहले तो पीसी फिल्म करने के लिए तैयार हो गई थी लेकिन बाद में उन्होंने मूवी में काम करने से मना कर दिया था। ऐसा कहा गया था कि उन्होंने निक जोनास से शादी करने की वजह से फिल्म ठुकरा दी थी। उस दौरान प्रियंका को खूब ट्रोल भी किया गया था। हालांकि, बाद में इस फिल्म कैटरीना कैफ ने लीड रोल प्ले किया था। 


बेटी को लेकर काफी चिंतित है प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इसी साल जनवरी में बताया था कि वे एक बेटी की मां बनी है। हालांकि, बेटी को उन्होंने खुद जन्म नहीं दिया था बल्कि ये सरोगेसी से पैदा हुई थी। पीसी की बेटी प्री-मैच्योर बेबी थी, जिस वजह से उसे लंबे समय तक अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया था। हाल ही में प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बेटी को लेकर काफी कुछ बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटी पर किसी पर चीज का दबाव नहीं बनाएंगी, वो जैसा जीना चाहे वैसा जी सकती है। उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चों ने पेरेंट्स को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। 


- बात प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा का ऑफर था। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड में है। लेकिन बेटी होने के बाद पीसी ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वे बेटी की परवरिश पर ही पूरी तरह से फोकस करना चाहती हैं। 

 

ये भी पढ़ें
क्या आप पहचानते है फोटो में दिखने वाली प्यारी बच्ची को, आज है सुपरस्टार, एक्टिंग संग कर रही ये काम भी

तो इस तरह अपनी बेटी को पालना चाहती है प्रियंका चोपड़ा, अभी तक दुनिया से छुपाकर रखा है लाडली को

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई