तो इस तरह अपनी बेटी को पालना चाहती है प्रियंका चोपड़ा, अभी तक दुनिया से छुपाकर रखा है लाडली को

Published : Apr 15, 2022, 11:52 AM IST
तो इस तरह अपनी बेटी को पालना चाहती है प्रियंका चोपड़ा, अभी तक दुनिया से छुपाकर रखा है लाडली को

सार

प्रियंका चोपड़ा इसी साल जनवरी में एक बेटी की मां बनी थी। हालांकि, उन्होंने खुद बेटी को जन्म नहीं दिया था बल्कि उनकी लाडली सरोगेसी के जरिए पैदी हुई थी। हाल ही में उन्होंने बेटी की परवरिश को लेकर बातचीत की। 

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लाइमलाइट में बना रहना बखूबी आता है। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर या फिर किसी इंटरव्यू के जरिए चर्चा में आ जाती है। एक बार फिर देसी गर्ल सुर्खियां बंटोर रही है। दरअसल, प्रियंका ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपनी बेटी और उसकी परवरिश को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर वे अपनी लाडली की परवरिश किस तरह करेंगी। आपको बता दें कि प्रियंका ने इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह बताया था कि वे एक बेटी की मां बन गई है। बता दें कि उन्होंने बेटी को जन्म नहीं दिया था बल्कि वे सरोगेसी के जरिए मां बनी थी। पेरेंट्स बनने के बाद प्रियंका और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) काफी खुश है।


अभी तक प्रियंका ने नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की बेटी प्री-मैच्योर बेबी थी। दरअसल, उसका जन्म अप्रैल में होना था लेकिन कुछ कॉम्पलीकेशन के वजह से बेटी जनवरी ही पैदा हो गई। उनकी बेटी लंबे समय तक अस्पताल में भी रही। अभी तक उन्होंने न तो बेटी का चेहरा दिखाया और न ही उसका नाम रिवील किया है। हालांकि, उन्होंने पहली बार बेटी को लेकर बातचीत जरूर की। हाल ही में लिली सिंह के बुक लॉन्च इवेंट में प्रियंका ने बेटी को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने बेटी की परवरिश को लेक र कहा- वो बेटी पर कभी भी अपनी इच्छाएं नहीं थोपने वाली है। ना ही उसे डांटूगी और न ही किसी बात को लेकर उसपर दबाव बनाऊंगी। 


हमारे जरिए बच्चा अपना रास्ता ढूंढते हैं- प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बच्चें हमारे जरिए ही अपनी जिंजगी का रास्ता खोजते है। और इसी माध्यम से वे अपनी लाइफ भी बनाते हैं। मैं अपनी बेटी को पूरी छूट और हर तरह की आजादी देना चाहती हूं। और इसी के जरिए मैं अपनी लाइफ में भी काफी कुछ सीख पाऊंगी। आपको बता दें कि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अभी तक अपनी नातिन को नहीं देखा है। मधु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे चाहती है कि प्रियंका बेटी को लेकर भारत आए ताकि वे उसे देख सके। 


- आपको बता दें कि प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने 2018 में जयपुर में शादी की थी। इस शादी के बाद उन्होंने दोस्तों के लिए 2-3 रिसेप्शन भी दिए थे। आपको बता दें कि उनकी शादी में देश-विदेश से गेस्ट शामिल हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड इंडस्ट्री में बिजी है। 

 

ये भी पढ़ें
क्या आप पहचानते है फोटो में दिखने वाली प्यारी बच्ची को, आज है सुपरस्टार, एक्टिंग संग कर रही ये काम भी

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई