बेटे वेदांत को Olympic Champion बनाने की तैयारी में जुटे R Madhavan, दुबई हुए शिफ्ट

Published : Dec 20, 2021, 10:42 PM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 10:44 PM IST
बेटे वेदांत को Olympic Champion बनाने की तैयारी में जुटे R Madhavan, दुबई हुए शिफ्ट

सार

फिल्म एक्टर आर माधवन अपने बेटे वेदांत को ओलिंपिक चौंपियन बनाने की तैयारी में जुटे हैं। बेटे को विश्व स्तर की ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए वह दुबई शिफ्ट हो गए हैं। 

दुबई। फिल्म एक्टर आर माधवन (R Madhavan) अपने बेटे वेदांत को ओलिंपिक चौंपियन (Olympic Champion) बनाने की तैयारी में जुटे हैं। बेटे को विश्व स्तर की ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए वह दुबई शिफ्ट हो गए हैं। 16 साल के वेदांत पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं। 

आर माधवन ने एक इंटव्यू में इस बात की पुष्टि की कि वह पत्नी सरिता बिरजे और बेटे वेदांत के साथ दुबई में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फिर से तेज होने के चलते मुंबई में धारा 144 लागू है। इसके चलते बड़े स्विमिंग पूल या तो बंद हैं या फिर वहां सुविधाएं नहीं हैं। इसके चलते वेदांत की ट्रेनिंग प्रभावित हो रही थी। इसलिए हमने दुबई शिफ्ट होने का प्लान किया ताकि 2026 ओलिंपिक के लिए वह अपनी तैयारी कर सके। हम नहीं चाहते कि उसकी तैयारियों में कोई बाधा आए। हम दुबई में वेदांत के साथ हैं। वह यहां बड़े पूल में ट्रेनिंग लेता है।

आर माधवन ने कहा कि वेदांत ने खेल को अपना करियर चुना है। मैं और मेरी पत्नी सरिता उसके साथ हैं। वह पूरी दुनिया में स्विमिंग चैंपियनशिप जीत रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। मैं इससे बहुत खुश हूं। उसके एक्टर नहीं बनने का मुझे कोई पछतावा नहीं है। बच्चों को उनके सपने की उड़ान उड़ने देना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बच्चों के पालन-पोषण को लेकर माधवन ने कहा था कि अपने बच्चों को अपने आस-पास के लोगों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करें, विशेषकर ऐसे लोगों की जो आप जैसे भाग्यशाली नहीं है और जो गरीबी में गुजर बसर कर रहे हैं। 

स्विमिंग में वेदांत ने जीते हैं 7 मेडल्स
बता दें कि वेदांत ने स्विमिंग में 7 मेडल्स जीते हैं। इसी साल अक्टूबर में हुए जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए उन्होंने 7 मेडल जीते थे। बेंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में वेदांत ने 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।

 

ये भी पढ़ें

तंबाकू कंपनी का विज्ञापन करने पर Ajay Devgan को बड़ी राहत, कोर्ट ने Ads Campaign पर रोक से इनकार

Taimur Birthday: Kareena Kapoor के 5 साल के लाडले को संभालने नैनी हर महीने लेती है इतनी मोटी रकम

Jacqueline Fernandez को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने ऐसे फंसाया जाल में, एक्ट्रेस को दिया था इतना बड़ा लालच

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम