अपने ही बेटे वेदांत से जलने लगे हैं आर माधवन, जानें पीछे की मजेदार वजह

Published : Jun 08, 2022, 12:03 PM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 12:09 PM IST
अपने ही बेटे वेदांत से जलने लगे हैं आर माधवन, जानें पीछे की मजेदार वजह

सार

आर माधवन का बेटा वेदांत स्विमिंग में भारत का मान बढ़ाते नजर आ रहे हैं। वेदांत ने हाल ही में कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में  गोल्ड मेडल जीता था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड और साउथ में अपनी एक्टिंग की बदौलत लाखों दिलों पर राज करने वाले आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत (vedaant) के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। स्विमिंग में वो भारत को अलग लेवल पर ले जाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही में वेदांत ने डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में  गोल्ड मेडल जीता था। जिसके बाद से आर माधवन को बधाई पर बधाई मिल रहे हैं। जिसकी वजह से एक्टर को अपने ही बेटे से जलन होने लगी है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अपने बेटे से ईर्ष्या महसूस होती है। उन्होंने  कहा कि अब लोग उनके पास उनके बेटे के बारे में बात करने आते हैं ना कि उनकी फिल्मों के बारे में। मुझे अभी वास्तव में जलन हो रही है क्योंकि हर बार जब मैं मुंबई में सड़क पर लोगों से मिलता हूं, तो मुझे लगता है कि वो मुझे रॉकेट्री की बधाई देने आ रहे हैं। लेकिन वो वेदांत के बारे में बोलते हैं कि उसे सिल्वर नहीं गोल्ड मिला है। मेरे असिस्टेंट मेरी सोच पर हंसते हैं। माधवन ने मजाक में कहा कि मैं उसे प्रेस से दूर रखकर प्रतियोगिता को जीताने की कोशिश कर रहा हूं।

वेदांत भारत के लिए ओलंपिक जीतना चाहते हैं

वेदांत ने जब गोल्ड मेडल जीतने के बाद लोग मेरी और सरिता की परवरिश की तारीफ कर रहे थे। इस पर माधवन ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चे के लिए कुछ अलग नहीं किया। हां ओलंपिक के लिए उसकी ट्रेनिंग बेहतर हो इसके लिए दुबई शिफ्ट होने का फैसला जरूर किया। माधवन ने कहा कि जो बात उन्हें सही लगी, वह है वेदांत को अपनी किशोरावस्था के दौरान केंद्रित और व्यस्त रखना। वेदांत भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहते हैं। इसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं। 

कान्स में माधवन ने अपनी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग की

आर माधवन को हाल ही में आयोजित 75वें कान्स फिल्म महोत्सव में उनकी आगामी फिल्म रॉकट्री को लेकर तारीफ सुनने को मिली। कान्स में उन्होंने मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।

और पढ़ें:

आर्यन खान ड्रग केस को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख खान पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा माजरा

विग्नेश से पहले इनके लिए नयनतारा का धड़का था दिल, शादीशुदा मर्द के साथ भी लड़ा चुकी हैं इश्क

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस