राजकुमार राव के पैन कार्ड पर किसी और ने ले लिया इतने रुपए का लोन, एक्टर ने CIBIL के अधिकारियों से की शिकायत

Published : Apr 02, 2022, 02:34 PM IST
राजकुमार राव के पैन कार्ड पर किसी और ने ले लिया इतने रुपए का लोन, एक्टर ने CIBIL के अधिकारियों से की शिकायत

सार

सनी लियोनी के बाद अब एक और एक्टर धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। फिल्म स्त्री के एक्टर राजकुमार राव के पैन कार्ड की डिटेल्स का इस्तेमाल कर किसी अनजान शख्स ने उनके नाम पर लोन ले लिया है। इसकी शिकायत राजकुमार ने सिबिल के अधिकारियों से की है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar rao) धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। दरअसल, उनके पैन कार्ड की डिटेल्स का इस्तेमाल कर किसी अनजान शख्स ने लोन ले लिया है। राजकुमार राव का कहना है कि इस फ्रॉड की वजह से उनका सिबिल (CIBIL) स्कोर प्रभावित हुआ है। राजकुमार राव ने खुद ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है। बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी भी इसी तरह के फ्रॉड का शिकार हुई थीं और उनके पैन कार्ड की डिटेल्स के जरिए किसी ने 2 हजार रुपए का लोन ले लिया था। 

राजकुमार राव (Rajkummar rao) ने ट्वीट करते हुए लिखा- फ्रॉड अलर्ट! मेरे पैन कार्ड का मिसयूज करते हुए किसी धोखेबाज ने मेरे नाम पर 2500 रुपए का लोन ले लिया है। इसकी वजह से मेरे सिबिल (CIBIL) स्कोर पर असर पड़ा है। सिबिल के अधिकारियों से गुजारिश है कि इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाएं। हालांकि, अब तक सिबिल के ऑफिसर्स की ओर से राजकुमार राव को कोई रिप्लाई नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी ने कहा था कि उनके पैन कार्ड की डिटेल्स के जरिए 2 हजार रुपए का लोन लिया गया है। 

Sunny Leone के साथ हुआ 2 हजार रुपए का Online Fraud, Pan Card का इस्‍तेमाल कर निकाली रकम

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव (Rajkummar rao) आखिरी बार फिल्म बधाई दो में नजर आए थे। यह फिल्म 11 फरवरी, 2022 को रिलीज हुई थी। राजकुमार राव जल्द ही हिट, मोनिका ओ माय डॉर्लिंग और भीड़ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। राजकुमार राव ने पिछले साल 15 नवंबर, 2021 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha) संग सात फेरे लिए थे। कपल ने दो दिन पहले 13 नवंबर को सगाई की थी। राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी एक्ट्रेस हैं। पत्रलेखा ने सिटीलाइट्स, लव गेम्स, नानू की जानू, जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो कुछ वेब सीरिज जैसे बोस : डेड अलाइव, चीर्स, बदनाम गली, फॉरबिडन लव, मैं हीरो बोल रहा हूं में नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें :
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!
Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर