क्या आप जानते हैं ऋतिक रोशन के पापा के गंजे रहने के पीछे का राज?

बतौर निर्देशक राकेश ने कई हिट फिल्म बनाई हैं और फिलहाल वे बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर 'कृष' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2019 4:00 AM IST

मुंबई. ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अपने जमाने के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। ऋतिक को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके पापा राकेश का ही हाथ है। उन्होंने अपने बेटे को 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से सिनेमा जगत में लॉन्च किया था। आज ऋतिक का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। लेकिन इन बातों के साथ आप जानते हैं कि आखिर राकेश रोशन हमेशा गंजे क्यों रहते हैं ? सभी को लगता होगा कि उनके बाल झड़ गए होंगे लेकिन गंजे होने के पीछे ये नहीं बल्कि उनकी धार्मिक मान्यता है। दरअसल, एक्टर से जुड़ी रोचक बात उनके 70वें जन्मदिन पर बता रहे हैं। उनका जन्म 6 सितंबर, 1949 को मुंबई में हुआ था। 

ये है धार्मिक तथ्य

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश के गंजे होने के पीछे एक धार्मिक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, 1987 में एक्टर ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'खुदगर्ज' बनाई थी। इस फिल्म के रिलीज से पहले राकेश तिरुपति बालाजी गए थे और वहां मूवी की सफलता की दुआ मांगी थी। इस दौरान मन्नत मांगते हुए उन्होंने प्रण लिया था कि अगर फिल्म सफल हुई तो वे गंजे हो जाएंगे। 31 जुलाई, 1987 को फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई। हालांकि, इसके बाद भी राकेश ने अपना प्रण पूरा नही किया। 

पत्नी पिंकी की मानी थी बात

राकेश रोशन की पत्नी पिंकी को इन सभी बातों के बारे में पता था और फिर उन्होंने एक्टर को प्रण पूरा करने के लिए कहा। काफी समय के बाद राकेश ने उनकी बात मानी और गंजे होने का फैसला लिया। इसी बीच उनकी दूसरी फिल्म 'खून भरी मांग' रिलीज हुई, जो कि हिट रही थी। इतना ही नहीं एक्टर ने हमेशा के लिए गंजे रहने की कसम भी खाई , जिसके बाद से वे हमेशा गंजे ही रहे। इसके बाद बतौर निर्देशक अपनी सफलता की कहानी की शुरुआत की और आज अच्छे मुकाम पर हैं।  

बतौर निर्देशक राकेश ने कई हिट फिल्म बनाई हैं और फिलहाल वे बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर 'कृष' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने वाली है और फिर इसकी शूटिंग साल 2020 में शुरू होगी। राकेश रोशन ने कुछ समय पहले ही अपना कैंसर का इलाज करवाया है।

Share this article
click me!