जब अनिल कपूर के साथ 'शिवगामी' हुई थीं इंटीमेट, काटना पड़ा था फिल्म से सीन, इन मूवीज में भी हुईं बोल्ड

फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन रविवार को 49 साल की हो चुकी हैं। राम्या का जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था। राम्या ने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'Vellai Manasu' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।

मुंबई. फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन रविवार को 49 साल की हो चुकी हैं। राम्या का जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था। राम्या ने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'Vellai Manasu' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। वो अब तक 200 से भी ज्यादा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। इसके साथ ही वे बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने खुद से 24 साल बड़े विनोद खन्ना के साथ फिल्म 'परंपरा' में लिपलॉक किया था। इसके साथ ही अनिल कपूर के साथ इंटीमेट सीन भी किया था।

राम्या के बर्थडे पर ऐसी ही फिल्मों में बारे में बता रहे हैं जिसमें उन्होंने इंटीमेट सीन्स दिए।

Latest Videos

अनिल कपूर के साथ किया था बोल्ड सीन 

राम्या ने अनिल कपूर के साथ 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिमूर्ति' बोल्ड सीन्स दिए थे। हालांकि, बाद में उस सीन को मूवी से काट दिया गया था। दरअसल, इस फिल्म में उन्हें एक वैंप का रोल ऑफर किया गया था। इस रोल के लिए उन्होंने अनिल कपूर के साथ बोल्ड सीन्स की शूटिंग भी की थी। हालांकि, इन सीन्स के फोटोज बोल्ड होने की वजह से काफी चर्चाओं में रहे।

नाना पाटेकर के साथ किया था किसिंग सीन 

1998 में रिलीज हुई फिल्म 'वजूद' में राम्या ने नाना पाटेकर के साथ किसिंग सीन किया था। मूवी में उन्होंने नाना पाटेकर के साथ फिल्म में बेडरूम सीन्स देते हुए लिप-लॉक करतीं और इंटीमेट होतीं नजर आई थीं। 

अमिताभ संग किया था फ्लर्ट

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998) में राम्या को अमिताभ बच्चन की लव लेडी बनाया गया था। फिल्म के सॉन्ग 'धिन तक धिन तक' में राम्या व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में अमिताभ के साथ फ्लर्ट करती नजर आई थीं।  

शाहरुख खान के साथ किया था बोल्ड डांस

राम्या, शाहरुख खान के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं। फिल्म 'चाहत' में शाहरुख से राम्या को प्यार हो जाता है। ऐसे में वो उन्हें एम्प्रेस करने के लिए बोल्ड डांस भी करती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025