रणबीर की शादी में शामिल होने रिद्धिमा पहुंची मुंबई, भाई की शादी को लेकर बहन ने दिया ये रिएक्शन

रणबीर कपूर की शादी में शिरकत करने के लिए उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहणी अपने परिवार संग मुंबई पहुंच गई हैं। इधर वास्तु हाउस में शादी की तैयारी जोरों पर हैं। 

मुंबई. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia bhatt) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। भले ही कपल अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधे बैठे हैं, लेकिन वास्तु में जिस तरह से सजावट वाले और बर्तन वाले पहुंच रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि दोनों की वेडिंग पक्की है। मंगलवार को 'रॉकस्टार' की बहन रिद्धिमा कपूर साहणी (Riddhima Kapoor Sahni) पति और बेटी समारा संग मुंबई पहुंच गई। पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया।

पैपराजी ने जब रिद्धिमा से पूछा कि बहुत दिनों बाद दिखीं तो उन्होंने कहा कि एक महीने पहले ही तो मिले हैं। इसके बाद पैपराजी ने उनसे रणबीर कपूर की शादी के बारे में पूछा। लेकिन शादी से जुड़े सवाल को सुनकर रिद्धिमा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। पैपराजी को यहां भी मायूसी हाथ लगी। ना तो एक्टर की मां नीतू कपूर ने और ना ही बहन रिद्धिमा ने भाई की शादी पर कुछ कहा।

Latest Videos

नीतू कपूर ने बेटे की शादी पर साधी चुप्पी 

बता दें कि नीतू कपूर इन दिनों डांस दीवाने जूनियर में बतौर जज नजर आ रही हैं। वो शूटिंग में बिजी हैं। हर दिन पैपराजी उनसे अभिनेता की शादी के बारे में पूछते हैं। लेकिन हर बार वो या तो ऊपर इशारा करके उन्हें चुप करा देती हैं। या फिर बोलती हैं कि वो क्यो बताए शादी के बारे में। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आज कल के बच्चे कुछ बताते कहां है। अभी बात कर रही हूं आपसे हो सकता है दोनों शादी कर लें। आलिया और रणबीर की जोड़ी को लेकर एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी है। ऐसा लगता है दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

भट्ट परिवार ने शादी को लेकर अपडेट्स दिए 

खैर, कपूर फैमिली भले ही इस शादी को लेकर कुछ बोल नहीं रहे हैं। लेकिन महेश भट्ट के परिवार के कुछ सदस्य ने इस शादी को लेकर कई बातें कही हैं। हालांकि डेट को लेकर उन्होंने कन्फ्यूज जरूर किया। लेकिन उनकी बातों से साफ हो गया है कि आलिया दुल्हन बनने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। 13 अप्रैल से प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है।

और पढ़ें:

कंगना रनौत 'दुश्मनों के जिस्म से रूह' अलग करती आईं नजर, 'धाकड़' के टीजर में दिखा जबरदस्त अंदाज

ALIA-RANBIR KAPOOR WEDDING:जूता चुराई की रस्म में रणबीर की खाली होगी जेब, सालियों को देने होंगे इतने लाख रुपए

शादी की तैयारियों के बीच Alia bhatt रणवीर सिंह के साथ आईं नजर, ब्लैक लहंगे में खूबसूरत दिखीं आलिया

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना