Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: रणबीर -आलिया की शादी के बाद निभाया जाएगा कपूर खानदान का ये रिवाज

सार

कपूर खानदान में आलिया भट्ट (Alia bhatt) बहू बनकर कदम रखने जा रही हैं। पंजाबी रीति-रिवाज से रणबीर की शादी होने जा रही है। आरके हाउस में नीतू कपूर के बेटे की शादी की तैयारी चल रही हैं।

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं। वहीं, आलिया भट्ट (Alia bhatt) बहू बनकर कपूर खानदान में कदम रखने जा रही हैं। कपल की वेडिंग ट्रेडिशनल पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया 15 अप्रैल को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। 13 को इनकी मेहंदी सेरेमनी होगी। 14 को हल्दी की रस्म अदायगी की जाएगी।

शादी के बाद रणबीर और आलिया उस परंपरा को निभाएंगे जो कपूर खानदान में शादी के बाद की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों मुंबई के गुरूद्वारे में लंगर करेंगे। रणबीर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी अपनी शादी के बाद ऐसा ही कुछ किया था। कपल लंगर चलाकर, आशीर्वाद लेकर नए जीवन की शुरुआत करेंगे।

Latest Videos

गुरूद्वारे में चलाए जाएंगे लंगर

इंडिया टुडे ने कपल के एक करीबी से बातचीत की। जिसमें उसने बताया कि रणबीर और आलिया पंजाबी शादी करेंगे। पंजाबी शादी में एक रिवाज है  गुरूद्वारे  में लंगर देने का। यह लंगर बांद्रा और जुहू में पड़ने वाले सभी गुरूद्वारे दिया जाएगा। हालांकि कपल लंगर में नहीं जाएंगे, लेकिन उनके नाम पर प्रार्थना की जाएगी और खाना दिया जाएगा।

गेस्ट से साइन कराया गया NDA

बता दें कि अभी तक ना तो कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही उनके परिवारवालों ने। लेकिन इनकी शादी की हर अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार आ रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो आलिया और रणबीर शादी की फोटो लीक ना हो इसके लिए गेस्ट से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है।  मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इनकी शादी में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट लीक हो चुकी है। अयान मुखर्जी, करण जौहर, आदित्य रॉय कपूर,  शाहरुख खान, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स शिरकत करेंगे। 

और पढ़ें:

सामने आई भारती सिंह के बेटे की पहली झलक, लाडले को गोद में लिए दिखे हर्ष तो एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी खुशी

रणबीर की होने वाली दुल्हनिया का 5 लड़कों के साथ जुड़ चुका है नाम, एक को तो बेहद क्यूट मानती थी आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”