
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं। वहीं, आलिया भट्ट (Alia bhatt) बहू बनकर कपूर खानदान में कदम रखने जा रही हैं। कपल की वेडिंग ट्रेडिशनल पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया 15 अप्रैल को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। 13 को इनकी मेहंदी सेरेमनी होगी। 14 को हल्दी की रस्म अदायगी की जाएगी।
शादी के बाद रणबीर और आलिया उस परंपरा को निभाएंगे जो कपूर खानदान में शादी के बाद की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों मुंबई के गुरूद्वारे में लंगर करेंगे। रणबीर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी अपनी शादी के बाद ऐसा ही कुछ किया था। कपल लंगर चलाकर, आशीर्वाद लेकर नए जीवन की शुरुआत करेंगे।
गुरूद्वारे में चलाए जाएंगे लंगर
इंडिया टुडे ने कपल के एक करीबी से बातचीत की। जिसमें उसने बताया कि रणबीर और आलिया पंजाबी शादी करेंगे। पंजाबी शादी में एक रिवाज है गुरूद्वारे में लंगर देने का। यह लंगर बांद्रा और जुहू में पड़ने वाले सभी गुरूद्वारे दिया जाएगा। हालांकि कपल लंगर में नहीं जाएंगे, लेकिन उनके नाम पर प्रार्थना की जाएगी और खाना दिया जाएगा।
गेस्ट से साइन कराया गया NDA
बता दें कि अभी तक ना तो कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही उनके परिवारवालों ने। लेकिन इनकी शादी की हर अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार आ रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो आलिया और रणबीर शादी की फोटो लीक ना हो इसके लिए गेस्ट से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इनकी शादी में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट लीक हो चुकी है। अयान मुखर्जी, करण जौहर, आदित्य रॉय कपूर, शाहरुख खान, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स शिरकत करेंगे।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।