
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) एक दूजे के होने जा रहे हैं। इनकी शादी की तैयारी जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 13 से 15 अप्रैल बीच दोनों की शादी होंगी। इनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। लेकिन ना तो आलिया भट्ट ने और ना ही रणबीर कपूर ने इस पर कोई स्टेमेंट जारी किया है। होने वाले दूल्हा और दूल्हन किस डिजाइनर के आउटफिट पहनेंगे उसका खुलासा तो नहीं हुआ है। लेकिन आलिया की होने वाली सास क्या और किस डिजाइनर का ड्रेस पहनेगी उसके बारे में नई जानकारी सामने आई है।
नीतू कपूर अपने बेटे की शादी में खास दिखने की तैयारी कर ली हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए आउटफिट पहनेंगी। उन्होंने मनीष के स्टोर पर कुछ ड्रेस फाइनल किए हैं। रिपोर्ट की मानें तो वो 7 अप्रैल को वहां से कुछ ड्रेस लेकर भी गई हैं। बताया जा रहा है कि दिवंगत ऋषि कपूर की पत्नी के साथ कुछ लोग स्टोर पर आए थे और आउटफिट पैकेट लेकर जाते हुए दिखाई दिए थे। ये कपड़े रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर पर गया था।
शादी में ये मेहमान करेंगे शिरकत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी होगी और 14 अप्रैल को हल्दी और संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। शादी में महेश भट्ट की पूरी फैमिली और कपूर खानदान से जुड़े लोग शिरकत करेंगे। इनके अलावा आलिया और रणबीर ने अपने खास दोस्तों को न्यौता भेजा है। अयान मुखर्जी, संजय लीला भंसाली, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान, जोया अख्तर, वरुण धवन , करण जौहर समेत कई सेलेब्स शादी में शिरकत करने वाले हैं।
वास्तु अपार्टमेंट में होगी शादी
आलिया और रणबीर की शादी बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में होगी। यहीं पर तमाम रस्में निभाई जाएंगी। आलिया की मैनेजर और सिक्यूरिटी हेड वास्तु में आकर रेकी करके गए हैं। मेहमानों की सुरक्षा में कोई कमी ना हो इसके लिए स्पेशल टीम तैयार की जा रही हैं।
और पढ़ें:
रणबीर की होने वाली हमसफर आलिया भट्ट के 8 मेकअप लुक्स, हर आउटफिट के लिए है परफेक्ट
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट RK हाउस में नहीं बल्कि यहां लेंगे फेरे, इस लकी नंबर से भी जुड़ा है खास कनेक्शन