
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर दोनों के घरवाले तक ने शादी को लेकर चुप्पी सादे बैठे है लेकिन कहते है न कि कुछ चीजें लाख छुपाने पर भी छुपाई नहीं जा सकती है। अब देखिए चाहे कपूर या भट्ट फैमिली में से किसी ने भी आलिया-रणबीर की शादी को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन आरके हाउस पर लगाई जा रही रोशनी इस बात का गवाह है कि दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आरके हाउस में पिछले कुछ सालों से री-कंस्ट्रेक्शन का काम चल रहा है। हालांकि, काम अभी खत्म नहीं हुआ है, फिर भी इसे दुल्हन की सजाने का काम शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर आरके हाउस की सजावट की फोटोज सामने आई है, जिसमें देखा जा रहा है कि वर्कर्स घर पर लाइटिंग लगाने का काम कर रहे हैं। लाइटिंग के साथ छोटे-छोटे रंग-बिरंगे बल्ब भी लगाए जा रहे हैं, जो रात में पूरे आरके हाउस को रोशन कर देंगे।
ऋषि कपूर की इच्छा की जा रही पूरी
आपको बता दें कि रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर का इच्छा थी कि उनके बेटे की शादी धूमधाम से हो और उनके घर यानी आरके हाउस को दुल्हन की तरह सजाया जाए। अब ऋषि तो इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने में पत्नी नीतू सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रही है। और यहीं वजह से आरके हाउस को रोशनी से सजाया जा रहा है। वैसे, आपको बता दें कि आलिया-रणबीर की शादी वास्तु हाउस में होगी। खबरों की मानें तो वास्तु हाउस में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
शूटिंग में बिजी है रणबीर कपूर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर फिलहाल शूटिंग में बिजी है और आलिया भट्ट-नीतू सिंह ने पूरी शादी की जिम्मेदारी संभाल रखी है। खबरों की मानें तो दोनों की शादी की डेट को लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रहा है। आलिया अंकल का कहना है कि शादी 14 अप्रैल को होगी तो उनके भाई राहुल भट्ट का कहना है कि पहले शादी की डेट 13-14 अप्रैल थी लेकिन अब कैंसिल हो गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शादी 17 अप्रैल को होगी और 18 अप्रैल को होटल ताज में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होगी। खबरों की मानें तो 13 अप्रैल से मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी
अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर
Siblings Day 2022: ये है ऐश्वर्या राय का भाई, क्या आप जानते हैं इन सेलेब्स के सगे वालों के बारे में
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।