शादी के तुरंत बाद आलिया-रणबीर कपूर इस वजह से हो गए 'अलग', मैरेज लाइफ को लेकर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट इन दिनों अपने अपने प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं। शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या कुछ बदलाव आया, इसे लेकर रणबीर कपूर ने खुलासा किया है।  इसके साथ ही उन्होंने अपने हॉलीवुड प्लान के बारे में भी जिक्र किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) ने 14 अप्रैल को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक दूसरे का हाथ थामा। इनकी शादी को लेकर काफी बज बना हुआ था। शादी के बाद कपल हनीमून पर ना जाकर अपने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में लग गए। शादी के बाद रणबीर कपूर की जिंदगी कितनी बदली इसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है।

मीडिया पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग शादी के बाद की लाइफ कैसी है उसके बारे में बताया। एक्टर ने कहा,'इतना बड़ा कोई बदलाव नहीं आया है। हम पांच साल से साथ में थे। हमने सोचा था कि हम शादी कर लेंगे सो हमने कर ली। हमारे कुछ कमिटमेंट्स भी थे। शादी के अगले ही दिन हम दोनों काम पर निकल गए। आलिया अपने शूट पर निकल गई थीं और मैं भी मनाली। 
जब वो लंदन से वापस आएगी तो मेरी फिल्म  'शमशेरा' रिलीज होगी। इसके बाद हम एक हफ्ते की छुट्टी लेने की सोच रहे हैं। हमें अभी भी एहसास नहीं हुआ है कि हम शादीशुदा हैं।

Latest Videos

हॉलीवुड मूवी की शूटिंग कर रही हैं आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के अगले ही दिन अपनी-अपनी मूवी की शूटिंग करने के लिए निकल पड़े। अदाकारा जहां अपनी हॉलीवुड डेब्यू मूवी  'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के लिए रवाना हो गईं। वहीं, रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की आगामी बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' को पूरा करने के लिए निकल गए।

रणबीर कपूर हॉलीवुड में नहीं करेंगे काम !

रणबीर कपूर ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में हॉलीवुड को लेकर भी सवाल का जवाब दिया। आलिया भट्ट की तरह क्या वो भी हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इसे लेकर  रणबीर कपूर ने बताया कि मेरे पास हॉलीवुड का कोई सपना नहीं है। मेरे पास केवल ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) के सपने हैं। मैं जहां हूं वहां खुश हूं।

पर्दे पर एक साथ पहली बार नजर आएंगे आलिया और रणबीर

बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra) मूवी 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इनके अलावा मूवी में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान बतौर गेस्ट फिल्म में नजर आएंगे।

और पढ़ें:

25 YEARS OF BORDER: बॉर्डर मूवी ने एक तरफ रचा था इतिहास, तो दूसरी तरफ ले ली थी 59 लोगों की जान

सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद भी, अक्षय कुमार ने इस मामले में शाहरुख और सलमान को दी पटखनी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'